सायला । क्षेत्र के बावतरा में स्थित निंबेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हर हर महादेव के जय घोषित से शिवालय गूंज उठे श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से जल अभिषेक किया ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव के जय घोष किए।
पंडित अशोक कुमार ने बताया कि इस सेवा महीने सवा लाख बिली पत्र और मिट्टी की शिवलिंग बनाए जाएंगे श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लोगों की सुबह-सुबह भीड़ लगी रही और निंबेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर कामना की
इस मौके पर छैलेद्र सिंह भाटी, भवरसिंह राजगुरु तगसिंह पारसमल राजपुरोहित पूरनसिंह धवेसा बगाराम देवासी कोपारम देवासी पूकराजसिह नरेंद्र सिंह धवेसा
पंडित अशोक कुमार निंबेश्वर महादेव के पुजारी उतमगिरी
भोपाल सिंह राजु सिंह छैलसिंह सेकड़ों की संख्या मे मोजूद रहे।