आहोर । क्षेत्र के अजीतपुरा ग्राम सहकारी समिति लिमिटेड के नवनिर्मित गोदाम भवन निर्माण कार्य का विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने विधिवत शिलान्यास एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपुजन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक का साफा पहनाकर व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। वही विधायक ने उपस्थित ग्रामवासियों, किसानों एवं समिति सदस्यों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास एवं किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गोदाम भवन के निर्माण से कृषकों को उपज के भंडारण में सुविधा मिलेगी तथा समिति के कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।
कार्यक्रम में विधायक राजपुरोहित ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है, और जनसहभागिता से ही विकास कार्यों को गति मिलती है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोरसिंह अजीतपुरा, प्रबंध निदेशक नारायणसिंह चारण, उप रजिस्टार सहकारी समितियाँ सुनील वीरभान, भाजपा एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष टीमाराम मीणा, विजयसिंह, जोगसिंह, वचनाराम देवासी, नगाराम देवासी, जोइताराम, बंशीलाल, कैलाशदान, बलवंतसिंह, सतीया देवी , खीमाराम, नोपाराम, भोमाराम, भागीरथसिंह, गंगासिंह, नरपतखान, तालीमखान, भंवरूखान, राणाराम, जवानाराम सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
