–व्यापारी दूल्हे ने दर्ज करवाया मामला
तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के टास्कावावास मोहल्ला निवासी 30वर्षीय एक व्यापारी दूल्हे ने दुल्हन व उसके प्रेमी सहित तीन आरोपियों के खिलाफ शादी के नाम पर दो लाख नकदी लेने एवं सोने चांदी के आभूषण लेकर रफूचक्कर होने एवं छल कपट करके धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कस्बे के टास्कावावास में निवासी व्यापारी जेठमल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह परिवार में माता के साथ निवास करता है। पिता का वर्ष 2014 में देहांत हो गया। रिश्ते के लिए काफी समय से अलग-अलग रिश्तेदारों से चर्चा होती रही। माता उम्रदराज हो गई है।स्वयं भी जल्दी से शादी करने का इच्छुक रहा। करीब 1 वर्ष पूर्व कोलीवाड़ा निवासी धनजी भोपाजी से मेरी मुलाकात हुई थी। जिससे अपनी व्यथा बताई। इसी बात का फायदा उठाकर धोखाधड़ी एवं छल करने और रुपये ऐठने के उद्देश्य से धनजी ने मेरी मुलाकात एक माह पूर्व किशन पुत्र देवाराम सुथार निवासी कोसेलाव हाल सुमेरपुर से करवाई। दोनों ने मिलकर मुझे एक लड़की से बात करवाई। जिसने अपना नाम चीकू निवासी नोवी हाल सुमेरपुर बताया। तीनों ने षडयंत्र पूर्वक अपने तलाकशुदा बात कर शादी करने का झांसा दिया। तीनों ने मिलकर मुझसे तीन लाख रुपए प्राप्त करने के पश्चात कोर्ट सुमेरपुर परिसर में नाता विवाह का एक इकरारनामा 6नवबंर को करवाया। विवाह चिरस्थाई कायम रहेगा। दोनों मिलजुल कर अपना जीवन यापन करेंगे। नाता विवाह के पश्चात मुझे बरगलाकर एक मंगल सूत्र सोने का, दो नाक की फिनी सोने, कान के सोने के झुमके व तीन लाख नकद व सोने के आभूषण ऐठ लिये। नाता विवाह के पश्चात 6नवबंर को चिकू घर तखतगढ़ आई। रात्रि में वहीं रही। 7नवबंर को सुबह सुमेरपुर जाने का कहकर चिंकू चली गई। उसके बाद समय समय पर मैंने मोबाइल पर बात करने की कोशिश की। लेकिन, कम ही बात करती। जानकारी लेनी चाहिए तब पता चला कि दुल्हन चीकू एवं किशन दोनों लव-इन-रिलेशनशिप में निवास करते हैं। भोपाजी धनजी, किशन व चिकू ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी करने एंव रुपये एठने के उद्देश्य से शादी का झूठा झांसा देकर कागजात तैयार करवाए। ब्लैकमेल कर और रुपए ऐठना चाहते हैं। झूठे मुकदमे में फंसाने की धौस दिखाकर अलग से तीन लाख रुपये की मांग की। उसके पश्चात यह धोखाधड़ी की पुलिस में कार्रवाई करने की बात करने पर एक लाख रुपये वापस लौटा दिए। बाकी के समस्त जेवरात शेष रुपया दो लाख वापस लौटा देंगे। लेकिन 18नवबंर को वापस किशन का फोन आया। झूठी बात बताकर कहा कि चिकू ने जहर खा लिया है। समझौता करने के लिए वापस रुपयों की मांग की। जेवरात व शेष रुपये देने से भी मना कर दिया है। पुलिस ने दुल्हन चीकू, प्रेमी किशन व धनजी भोपाजी के विरुद्ध धोखाधड़ी पूर्वक रुपये ऐठने एंव शादी का झांसा देकर जेवरात व रुपये हड़पने का मामला दर्ज करवाने के लिए थाना प्रभारी को अवगत करवाया।पुलिस ने धारा 420,406,384 आईपीसी में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।