◆ पुलिस पूर्व में हुई चोरियों का राजफाश करने में नही मिल रही है सफलता
◆ वारदात के बाद गश्त के लिए लगाए दो पुलिसकर्मी
सिरोही ( रमेश टेलर)बरलूट थाना क्षेत्र के मनोरा में फिर मंगलवार रात को अज्ञात चोरों ने पुलिस की गश्त को धत्ता बताकर दो बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कानाराम सीरवी, एएसआई रमेश कुमार मौके पर पहुंच कर जांच प्रारम्भ की
पुलिस के अनुसार चोरो ने मंगलवार रात को मनोरा निवासी मघाराम पुरोहित व कुपाराम प्रजापत के मकान ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात को ले कर पुलिस अलग अलग तरह से जांच कर रहे है ।
◆ पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
मनोरा में अज्ञात चोरों ने मकानों के ताले तोड़ने की वारदात को ले कर पुलिस ने गांव में अलग अलग जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

◆पूर्व में हुई चोरी की वारदात का भी पुलिस नही कर पाई खुलासा
मनोरा में गांव पूर्व में मनकेश्वर महादेव, सुंधा माता मंदिर समेत अलग अलग जगह पर चोरी की वारदात हो चुकी है । इसके बाद जामोतरा , भूतगांव गांवों में लगातार हो चुकी है । उसके बावजूद भी पुलिस चोरों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई है ।
चोरों ने वारदात में जामोतरा , भूतगांव , मनोरा को बनाया निशाना
दरअसल पिछले कुछ महीनों से चोरों ने बेखोप हो कर जामोतरा, भूतगांव, मनोरा को बार बार चोरी की वारदातो अंजाम दे कर पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगा दिया हैं। पूर्व में हुई चोरियो का राजफाश नही होने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाकलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे कर जल्द चोरियो का राजफाश करने की गुहार लगाई, जिस पर तत्कालीन पुलिस अध्यक्ष अनिलकुमार बेनीवाल ने मनोरा गांव पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता कर चोरियो पर अंकुश लगाने व क्षेत्र में हुई चोरियों का जल्द राजफाश करने का आश्वासन दिया। पर उसके बाद न तो चोरियो की वारदाते रुक रही है और नही चोरियो का राजफाश हुआ है जिसको ले कर अब ग्रामीणों में काफी नाराजगी हैं।
चोरीओ की वारदात पर अंकुश लगाने के बरलूट थाना पुलिस के दो कांस्टेबलो को रात्रि गश्त के लिए तैनात किया था। लेकिन उसके बावजूद भी चोरों ने पुलिस के गश्त में छेदमारी के फिर दो मकानों के ताले तोड़ने की वारदात को अंजाम दे कर फरार होने में कामयाब हो गये।
मंगलवार रात्रि मनोरा में हुई चोरियो की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात लोग सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे है। जिसको ले कर पुलिस चोरो की पहचान करने में अलग अलग लोगो से पूछताछ कर रही हैं। ।
इनका कहना ….
मनोरा में चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया है। अभी तक मकान मालिकों तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी है। मनोरा में पूर्व चोरी की वारदात के बाद दो कास्टेबल रात्रि गश्त के लिए लगाए गए है ।
रमेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक
