चांदराई, 17 सितम्बर।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांदराई के तत्वावधान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को बामणिया फॉर्म (तखतगढ़ रोड) पर भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सरस्वती विद्या मंदिर, धानपुर ने महावीर ग्लोबल, बागरा को 58 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 सितंबर तक चला, जिसमें जिलेभर की 37 टीमों के कुल 550 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में धानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। धानपुर के खब्बू बल्लेबाज दिलीप ने शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। जवाब में बागरा की टीम 75 रन बनाकर सिमट गई।
प्रतियोगिता के पूर्वार्ध में हुए हार्डलाइन मुकाबले में दिव्य ज्योति, भीनमाल ने उच्च माध्यमिक विद्यालय, कवराड़ा को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
◆ समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों व संतों की गरिमामयी उपस्थिति
समापन अवसर पर मादा भाखरी के महंत सुखदेव भारती का संत सान्निध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री सरोज चौधरी, आहोर प्रधान संतोष कंवर, सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी जब्बरसिंह राठौड़, यूथ क्लब प्रतिनिधि निर्मल जैन, पूर्व सरपंच मोहनलाल मेवाड़ा, समाजसेवी सांकलचंद प्रजापत सहित कई गणमान्य अतिथियों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
◆ शानदार कमेंट्री बनी आकर्षण का केंद्र
पूरे टूर्नामेंट के दौरान अध्यापक छगन बामणिया ने उत्साही और जीवंत कॉमेंट्री से प्रतियोगिता को रोचकता की ऊंचाई तक पहुंचाया।
◆ संगठित टीम व स्वेच्छा से मिला सहयोग
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में उपप्रधानाचार्य सखाराम राठौड़, व्याख्याता भरत भारती, सूजाराम चौधरी, राजेशदान चारण, रविंद्र जोगसन, रमेश सियाग, अनवर हुसैन पठान, फूटरमल मेघवाल, पीटीआई विक्रम पंड्या, सहित समस्त स्टाफ, निर्णायकों, कार्यालय प्रभारियों, भामाशाहों और ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम संयोजक असलम खां एवं आयोजक सचिव डॉ. सवाराम चौधरी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में अनुशासन, खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला, जो भविष्य के क्रिकेट सितारों के लिए प्रेरणादायक रहेगा।
