Saturday, January 31, 2026
Homeखेल कूदमंत्री ओटाराम देवासी ने क्रिकेट की चाबी बेटे को सौपकर लगाया ताला

मंत्री ओटाराम देवासी ने क्रिकेट की चाबी बेटे को सौपकर लगाया ताला

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही । अरविन्द पैवेलिन मैदान पर मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संयम लोढा, कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर परिषद् के पूर्व सभापति महेंद्र मेवाडा, विशेष अतिथि के रूप में सिरोही नगर अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति एवं भामाशाह मनोज राजपुरोहित, शिवगंज नगर अध्यक्ष डॉ. हनवत सिंह के सानिध्य में प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों से परिचय करने के पश्चात् बेटिग किया गया एवं बोलिंग का दायित्व सभापति महेन्द्र मेवाडा ने किया। मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता समिति द्वारा माला एवं साफा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खिलाडियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि सिरोही की जनता की जमीन पर सिरोही की जनता के पैसे से सिरोही क्रिकेट खिलाडीयों की प्रतिभा को निखारने के लिए 2023 में तत्कालीन सभापति महेन्द्र मेवाडा की अध्यक्षता में क्रिकेट एकेडमी की संचालन समिति गठीत की गई थी। इसके द्वारा ही इसका संचालन किया जा रहा था इसे कभी भी जिला क्रिकेट संघ को सुपुर्द किया गया क्योंकि यह एक प्राईवेट सोसायटी एक्ट में रजिस्टर्ड संस्था हैं लेकिन मंत्री ओटाराम देवासी ने दबाव डालकर इसे अपने बेटे को सौप दिया और ताला लगवा दिया। लोढ़ा ने नगर परिषद् आयुक्त से कहा हैं कि वे वित्तिय नियमों के अनुसार इसे जिला क्रिकेट संघ को नहीं दे सकते इसके संचालन के लिए टेंडर निकाले और जो भी ऊच्ची बोली दाता होगा उसका संचालन करेगा।
अरविन्द पैवेलिन के मैदान नं. 1 पर भाटकडा टीम व अलिफोर्स के बीच मैच हुआ। मैदान नं. 2 पर झुपाघाट अनादरा के बीच खेला गया, तीसरा मैच मैदान नं. 1 पर रामपुरा व सिरोही रॉयल के बीच खेला गया, 4 मैच मेडिकल स्टॉफ व जामा मस्जिद के बीच खेला गया। प्रथम मैच में अलिफोर्स विजेता रही जिसमें जुनैद ने 41 रन, खुर्शिद ने 22 रन का योगदान रहा, भाटकडा कि ओर अयान 2 ऑवर में 2 विकिट लिए। अलिर्फोस की ओर से सलीम ने 58 रन योगदान रहा वही अख्तर अली ने 2 ऑवर में 1 विकिट, युसुफ व सलीम ने 1-1 विकिट लिए, मैदान नं. 2 पर सिरोही रॉयल एवं रामपुरा क्रिकेट क्लब के बीच आयोजित मैच में दोनो टीमों ने 74-74 रन बनाया जिसमें दोनो टीम के बीच सुपर ऑवर के माध्यम से विजेता टीम के रूप में सिरोही रॉयल क्लब के ताबुल ने 2 बॉल पर 2 सिक्स मार कर अपनी टीम को विजय श्री दिलाई। प्रतियोगिता के निर्णयक के रूप में शैतान स्वरूप मीणा, भरत कुमार धवल, गोविन्द सिंह देवड़ा, आबिद खान, यसपाल सिंह, मंथन कुमार सौरभ चौहान, क्रिश प्रजापत एवं ऑब्जरर्वर के रूप रणजी स्मिथ ने भूमिका निभाई। संचालन समिति में मैदान व्यवस्था एवं मैच के सुचारू रूप से संचालन के लिए मोईन कुरैशी, सुब्हान ब्लॉच, नासिर अब्बासी, वसीम रंगरेज, आदिल कुरैशी, दिलकश खान, इम्तियज रंगरेज, रमजान शेख, सलीम रंगरेज, युसुफ मंसुरी, बाबु भाई, एडवॉकेट मुन्नवर कुरैशी, मकसूद भाई व्यवसायी, हनीफ भाई, असलम भाई रंगरेज, इनायत भाई इमानुल कुरैशी, शरफुद्दीन अब्बासी, मुजीब खान आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े