Saturday, January 31, 2026
Homeखेल कूद69वीं जिला स्तरीय खेलकूद खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ

69वीं जिला स्तरीय खेलकूद खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माकरोड़ा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता

◆17 व 19 आयु वर्ग की टीमे लेगी प्रतियोगिता में भाग

सिरोही – (रमेश टेलर)राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय माकरोडा में गुरुवार को 17 वर्ष व 19 वर्ष छात्र खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, सिरोही जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, पंचायत समिति प्रधान हसमुख कुमार मेघवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

प्रवक्ता राकेश पुरोहित ने बताया कि सिरोही जिले की 17 आयु वर्ग की 17 टीम व 19 आयु वर्ग की 12 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीयन करवाया। प्रतियोगिता संयोजक व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने अतिथियों का स्वागत व परिचय करवाया।
उद्घाटन समारोह में अभिमुख प्रयाण में सभी खिलाड़ियों ने अतिथियों को सलामी दी। इस दौरान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की।

शारीरिक शिक्षक शम्भू सिंह सोलंकी ने बताया कि गुरुवार को शरू हुई प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में झाड़ोली ने गुलाबगंज को, परशुराम कोजरा ने फुंगनी को, सिल्दर ने जीरावल को व माकरोडा ने कोदरला को हराया। वही 19 आयु वर्ग में लूणोल ने मनोरा को, महात्मा गांधी रामपुरा ने नून को व जाम्बुडी ने बरलूट को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ताराराम माली, जिला प्रवक्ता गोपाल माली, एसडीएमसी विधायक प्रतिनिधि बाबू सिंह पंवार, ओबसिंह देवड़ा, भामाशाह वगत सिंह देवड़ा, गोविंद सिंह देवड़ा, राजेन्द्र परमार, नटवर लाल रावल, लक्ष्मण प्रजापत,मोतीसिंह पंवार, मंछाराम, रतनसिंह सिंदल, देवाराम प्रजापत, नेताराम मेघवाल, अर्जुन मेघवाल, विभागीय पर्यवेक्षक फूलाराम गर्ग, कन्हैयालाल मीणा, परबत सिंह, प्राचार्य मनोज कुमार,कालूराम, बलवंत सिंह, सुंदर सिंह,जगदीश सुथार, हरीश सोलंकी, महेश दान, चंद्रकला खत्री,प्रकाश कुमार, भगाराम, श्रीपाल सिंह, नीलम, लीला माहेश्वरी, ख़ुश्मीदा कुरेशी सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े