सिरोही – (रमेश टेलर) जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने जीएसटी दरों में कटौती करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री वी निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सांसद चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी दरो की कटौती से आमजन को इसका काफी लाभ मिलेगा, अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे. अब जीएसटी स्लैब 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत को समाप्त कर दिया गया. जीएसटी स्लैब में बदलाव से जरूरत की बहुत सी चीजें सस्ती हो गईं हैं. जीएसटी दर कम होने से रोजमर्रा के सामान, दवाएं, खाद, बाइक-गाड़ी सहित काफी वस्तुएं सस्ती होगी।हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस से भी जीएसटी खत्म कर दिया गया है ये आम जन के लिए बड़ी राहत प्रदान की हैं। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़े जीएसटी सुधार की घोषणा की थी। इसका मकसद, मौजूदा जीएसटी स्लैब की रीस्ट्रक्चरिंग करना था। कृषि उपकरणों और ट्रैक्टरों पर जीएसटी दरों में कटौती का निर्णय लिया है। 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत होने से किसानों की लागत में कमी आएगी और मशीनीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
सांसद चौधरी ने कहा कि जीएसटी दरो को कम करने का उद्देश्य नागरिकों के जीवन को आसान बनाना, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं का समर्थन करना और साथ ही अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना है
सांसद चौधरी ने जीएसटी दर कम करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री सीतारमण का जताया आभार
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
