मेवाड़ा ने गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर सीएम की जनकल्याणकारी याेजनाओं का किया प्रचार-प्रसार
तखतगढ़(पाली)। जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में निकाली जा रहीं जन सेवा संकल्प यात्रा के डिंगाई गांव पहुंची। जहां डिंगाई गांव के युवाओं ने ढाेल-ढमाकाें के साथ सैकड़ाें ग्रामीणाें की उपस्थिति में जाेरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सभा को पूर्व प्रधान व वर्तमान जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया ने संबोधन किया। इस दाैरान पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहां कि ग्रामीणाें काे मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत सरकार की ओर से आमजन के लिए चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी याेजनाओं की ग्रामीणाें काे जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही, आगामी विधानसभा चुनावाें में एक बार पुन: सीएम गहलाेत के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया।
गांव-गांव, ढाणी-ढाणी सीएम की याेजनाओं का किया प्रचार-प्रसार-रात्रि में करीब 8 बजे यात्रा के पहुंचने पर बड़ी संख्या में महिला शक्ति समेत युवाजन गाजे-बाजे के साथ स्वागत के लिए पहुंचे। रामदेवजी मंदिर के पास सभा कर पूर्व प्रधान मेवाड़ा का बहुमान किया गया। ग्रामीण अशाेक गहलाेत जिंदाबाद, कांग्रेस सरकार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। मेवाड़ा के प्रति ग्रामीणाें में खासा जुनून देखने काे मिला। इससे पूर्व मेवाड़ा समेत कार्यकर्ताओं ने गली-गली गांव में घुमकर ग्रामीणाें काे जन कल्याणकारी याेजनाओं के पंफ्लेट बांट अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन माैजूद रहे। यह यात्रा 26 सितंबर से शुरू की गई थी। जाे जिसमें बड़ी संख्या में वाहनाें के साथ कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव, गली-गली,ढाणी-ढाणी घूमकर सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाओं का प्रचार-प्रसार कर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में कांग्रेस संगठन काे मजबूती प्रदान की।