सिरोही – (रमेश टेलर )नवसृजित कैलाशनगर थाने का मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के बैनर तले जिला अध्यक्ष कनाराम परिहार में नेतृत्व में थाने में पहुंच कर नव नियुक्त थानाधिकारी घीसूलाल मय स्टाफ का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापत, शिवगंज तहसील से सलाहकार मंत्री नारायणलाल महा सचिव मंछाराम, जिला महिला अध्यक्ष भगवती देवी, जिला सलाहकार मंत्री हंसाराम, जिला महा मंत्री अर्जुन कुमार, जिला संगठन मंत्री महंत नरेंद्र गिरि, मीडिया प्रभारी नारायणलाल प्रजापत, साथ रहे।