राणा पुंजा की प्रतिमा का किया अनावरण
सिरोही – (रमेश टेलर)जावाल नगरपालिका क्षेत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार व स्थानीय विधायक संयम लोढा ने विभिन्न विकास कायो के लोकार्पण किया जिसमें साँचीयाव माता उद्यान, बालिका विधालय के विज्ञान लेब, हाइमास्क लाईट, मुख्य सड़क मार्गो पर लाईट व सीसीटीवी केमेरो के साथ मुख्य कार्यक्रम राणा पुंजा का अनावरण हुआ।
इस दौरान मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड उपाध्यक्ष श्री मति कीर्ति सिंह भील नगरापालिका अध्य्क्ष कनाराम भील पूर्व पीसीसी सदस्य हिम्मत राम सुथार, कॉंग्रेस महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, मण्डल अध्य्क्ष तेजाराम, नगराध्यक्ष शेतानसिंह का आतिथ्य रहा।
इस दौरान भील समाज के युवाओं द्वारा व नगरापालिका परिवार की ओर भव्य स्वागतV किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कीर्ति सिंह ने समाज को शिक्षा से जोड़ने के साथ समाज को संगठित रहने का आव्हान किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा ने सम्बोधित करते हुए बताया की पहले के समय मे आमने सामने के युद्ध हुआ करते थे तब भील समाज का बड़ा योगदान रहा हैं जब हल्दीघाटी का युद्ध हुआ तब भील सेना ने महाराणा प्रताप की सेना बन कर अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने कहा कि आज पहाड़ जंगल आदिवासियों के कारण ही सुरक्षित रहे।
इस दौरान काफी संख्या में भील समाज के लोगो के साथ जावाल के नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान जावाल माली समाज की ओर से विधायक संयम लोढा का साफा व फूलमाला पहना कर स्वागत किया
