भाद्राजून । पुलिस चौकी भाद्राजून में गुरुवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विजन-2030 दस्तावेज को लाइव सुना। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भाद्राजून थानाधिकारी जीतसिंह सहित युवा, किसान, प्रबुद्धजनो ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना व अपने सुझाव दिए। इस मौके पर मांगीलाल भोपाजी, गंगासिंह, बाबूलाल सोनी, गफ्फार खा, रमेश सिंह राजपुरोहित, बंशीलाल, भाटा राम मीणा, एएसआई जेठाराम, भेरूसिंह, बीरबलराम, सुरेश डूडी, कपिल कुमार, विजय कुमार, सुजाराम, नरसीराम, सुशिला, मदन गर्ग सहित कई सीएलजी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।