तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती बिठीया गांव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर युवा मण्डल विटियां के तत्वावधान में शनिवार को शाम 6 बजे बहुजन समाज प्रतिभा सम्मान समारोह अयोजित किया जाएगा। उप सरपंच प्रवीण कुमार ने बताया कि सत्र 2022-23 के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि एसएसवाईयू राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राम मीणा,
सेवानिवृत्त पुलिस आईजी ओटाराम रोहिण, जिला जेल अधीक्षक पाली के सम्पति बामणिया,थानाधिकारी लता वेगड़,सरपंच बलुपुरा मगाराम देवासी,नेतरा के पूर्व सरपंच पेमाराम देवासी, प्रधानाचार्य बाबूलाल चावड़ा, भजन कलाकार मनीष परिहार,
एसएसवाईयू जिला संयोजक सुरेश अम्बेडकर आदि शिरकत करेगे।