19 दिन में सिरोही,जालोर व बालोतरा जिलों की तहसीलों से गुजरेगी यात्रा
जावाल क्षेत्र में पहुंचने पर यात्रा का हुआ स्वागत
सिरोही- ( रमेश टेलर)
क्षेत्र में लंबे समय से माही बेसिन को सिंचाई व पेयजल के लिए उपलब्ध करवाने की मांग चल रही है। राजस्थान किसान संघर्ष समिति ने इस आंदोलन को गति देने के लिए माही जलक्रांति यात्रा का आगाज किया है।
जालोर के नरपुरा गांव के करणी धाम मंदिर से हजारों किसानों के साथ माही जलक्रांति यात्रा का आगाज हुआ।
राजस्थान किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष बद्रीदान नरपुरा ने बताया कि माही जलक्रांति यात्रा नरपुरा से रवाना होकर नून,सांथू,बागरा,आकोली, सियाणा, वराड़ा,बरलूट,जावाल होते हुए सिरोही जिले में रात को प्रवेश करेगी। यात्रा के दौरान हम ग्राम सभाओं के माध्यम से जनता को जाग्रत कर रहे है और गांवो के लोगों को बोर्ड दे रहे है कि चुनावी साल में जो नेता माही बेसिन के पानी की बात करता है। और संकल्प पत्र भरके देता है उसको ही गांव में घुसने दो अन्यथा गांवो में घुसने मत दीजिए।
राजस्थान किसान संघर्ष समिति के सचिव घिमर सिंह ने बताया कि यात्रा 19 दिन में तीनों जिलों को हर तहसील में जाएगी।
माही जलक्रांति यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश संयोजक विक्रम सिंह पुनासा व सहसंयोजक सुरेश व्यास ने बताया कि माही बेसिन के जल को सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाने के लिए हम 15 सालो से संघर्ष कर रहे है और माननीय उच्च न्यायालय में रीट दायर करने के बाद राज्य सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेठी बनाकर डीपीआर की मंजूरी दे दी है। अब हम गांव-गांव जाकर जनता को जागृत कर रहे है और इस बार वोट माही बेसिन जल के मुद्दे पर ही जायेगा ये संकल्प करवा रहे है।
युवा मोर्चा अध्यक्ष जयन्त मूंड ने बताया कि पिछले 01 महीने से गांव गांव घुमकर इस यात्रा का न्यौता 03 जिलों के प्रत्येक गांव में दिया है। तीनों जिलों के वासी सिंचाई व पेयजल की भयंकर किल्लत से झूझ रहे है। पानी की कमी के कारण रोजगार की तलाश में पलायन हो रहा है। माही बेसिन के हक के पानी के लिए हम यात्रा कर रहे है।
यात्रा का बरलूट बस स्टैंड पर पहुंचने पर काफी संख्या में किसानों के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया तो वही
यात्रा जावाल पहुंचने पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूलमाला पहना कर ग्राम सभा को सम्बोधित किया।
इस दौरान लुम्बाराम चौधरी, शंकरलाल प्रजापत, अमराराम प्रजापत, किशोर पुरोहित, छगनलाल घांसी, डूंगर सिंह,महेंद्र दवे, उदय सिंह, विजय सिंह, विक्रम माली, कांतिलाल पुरोहित समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। यात्रा में भोंपू लगे कई वाहन शामिल थे।