Saturday, January 31, 2026
Homeजिलाहीट वेव से निपटने के लिए पीएचईडी, डिस्कॉम व चिकित्सा विभाग आवश्यक...

हीट वेव से निपटने के लिए पीएचईडी, डिस्कॉम व चिकित्सा विभाग आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें- प्रभारी सचिव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने बजट घोषणाओं व हीट वेव प्रबंधन के संबंध में विभागीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

जालोर 25 अप्रेल। जिले के प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं व हीट वेव प्रबंधन के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा ने बजट घोषणा वर्ष 2025-26 एवं बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा में कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं के तहत जालोर से झालावाड़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, जसवंतपुरा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, जालोर नगरीय क्षेत्र में महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट निर्माण, सांचौर के डेडवा में एग्रो फूड की स्थापना, शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए अमृत 2.0 कार्यक्रम, सरनाऊ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना सहित विभिन्न बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जूती कारीगरों का जीएसटी की टैक्स फ्री श्रेणी में पंजीयन करवाएं
प्रभारी सचिव ने वोकल फार लोकल के तहत “वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट“ पॉलिसी के अंतर्गत स्थानीय उत्पाद मोजड़ी जूती को बढ़ावा देने, राजकीय सहायता प्रदान करने व उनके कौशल उन्नयन के उद्देश्य से जूती कारीगारों का जीएसटी की टैक्स फ्री की श्रेणी में पंजीयन करवाने के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत जिले में प्रगतिरत कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर एफएचटीसी कनेक्शन जारी करने के कार्य में तेजी लाकर लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपालों में अधिकारी ग्रामीणों को दिलाएं नशामुक्ति की शपथ
उन्होंने रात्रि चौपालों में ग्राम स्तर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ दिलवाने तथा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कृषि सिंचाई योजनाओं सहित केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
प्रभारी सचिव ने उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा के अधिकारियों को जिले के युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुरूप ‘‘नई किरण नशा मुक्ति केन्द्रों’’ की क्रमिक रूप से महाविद्यालयों में स्थापना करने, ई-प्लेज दिलवाने, बड्डी सिस्टम-पीयर ग्रुप के माध्यम से नशे पर अंकुश लगवाने, नशामुक्ति केन्द्रों की प्रभावी निगरानी करने तथा नशे से दूर रहने को लेकर काउंसलर व हैल्थ एक्सपर्ट के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने को लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नशामुक्ति के खिलाफ शिक्षण संस्थानों में सेमिनार, आशुभाषण व चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का भी नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत जिले में वर्षा ऋतु से पूर्व पौधारोपण की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने, नर्सरियों में लक्ष्यानुरूप नई पौध तैयार करने तथा सुरक्षित साइट सलेक्शन को लेकर कृषि, वन, शिक्षा, पंचायतीराज, उद्यान व जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से जिले में महिला सुरक्षा की दृष्टि से संचालित कालिका पेट्रोल यूनिट की जानकारी लेते हुए राजकॉप एप का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
प्रभारी सचिव ने ग्रीष्म ऋतु में जिले में हीट वेव की स्थिति को देखते हुए पेयजल, डिस्कॉम एवं मेडिकल विभाग के अधिकारियों को हीट वेव्स से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी एवं डिस्कॉम के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही ताकि पेयजल आपूर्ति के दौरान निम्न वोल्टेज की समस्या उत्पन्न न हो।
प्रभारी सचिव ने नगर परिषद के अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, बाजारों में आमजन के लिए पर्याप्त छाया, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सक्षम अनुमति के मुख्यालय न छोड़े।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने इस अवसर पर जिले की विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, उप वन संरक्षक जयदेवसिंह चारण, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, डिस्कॉम के एसई धर्मेन्द्र प्रजापति, पीएचईडी के एसई संजय शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भेराराम, सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
हीटवेव से निपटने के लिए कंट्रोल रूम
जिले में हीटवेव से निपटने के लिए जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग का जिला स्तरीय कंट्रोल रूम खण्ड कार्यालय जालोर में स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नं. 02973-222272 हैं। वही डिस्कॉम द्वारा वृत स्तरीय राउण्ड दी क्लॉक हेल्पडेस्क स्थापित की गई है जिसके मोबाइल नम्बर 9257031353 व 9257031354 है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े