मोहल्लेवासियों ने पालिका के बाहर दिया धरना,
आम रास्ते पर सर्कल निर्माण पर जताई आपत्ति,
चेयरमैन व मोहल्लेवासियो के बीच हुई नोक झोंक,
सिरोही-( रमेश टेलर)जावाल नगरापालिका क्षेत्र के पशुचिकित्सालय के सामने खाली जमीन पर अलग अलग संगठनों द्वारा सर्कल बनाने को लेकर विवाद रुकने का नाम नही ले रहा हैं। रविवार को भी उस जमीन पर साफ सफाई करने को लेकर पालिका अध्यक्ष कनाराम राणा व मोहल्ले वासियों के बीच बोलचाल होने पर पालिकाध्यक्ष बिना साफ सफाई करवाये वहां से रवाना हुये थे।
जिस को ले कर सोमवार को मोहल्ले वासियों ने इक्कठे हो कर लक्षमण टेकरी से पालिकाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जावाल नगर पालिका पहुचे, वहां धरना प्रदशन किया।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी महेंद्रसिंह राजपुरोहित को क्षेत्र वासियों ने ज्ञापन सौपकर आपत्ति जताई।
ज्ञापन में बताया कि उक्त भूमि पर किसी प्रकार का सर्कल निर्माण नही करावे । अधिशासी अधिकारी पुरोहित ने मोहल्लेवासियो को आस्वासन दिया कि आपकी मांग को ध्यान में रखी जाएगी। इस दौरान काफी संख्या में नगरजन मौजूद रहे।