◆संत महात्माओं का रहा सानिध्य
सिरोही — (रमेश टेलर)बरलूट के आदर्श विधा मन्दिर में गुरुवार को मातृ शक्ति समेलन का आयोजन सन्त महात्माओं के सानिध्य में आयोजित हुआ।
सम्मलेन का शुभारंभ गोविंदगिरी जी गुरु सेवागिरीजी गुढा व अन्य अथितियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
सम्मलेन में मुख्य वक्ता कैलाश जोशी ने माताओं को संबोधित कर कहा कि माता को
बालक के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है व आज के दौर में बालको को वर्तमान में मोबाइल व टेलीविजन के दुरुपयोग करने से दूर रखने को कहा माँ की सृष्टि की सृजनहार व पालनहार है अतः उसका जागरूक रहना आवश्यक है।
प्रधानाचार्य जितेंद्र रावल ने भी माता बहिनो को आह्वान किया कि अब अबला नही सबला नारी बनना पड़ेगा तभी देश बचेगा व वर्तमान में बांगलादेश में हो रही त्रासदी के बारे में बताया भैया बहिनो द्वारा भी कविताओं की प्रस्तुति दी गयी , प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ जिसमें विजेता मातृ शक्ति को पुरूस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर शंकरलाल प्रजापत, अमराराम प्रजापत, डूंगर सिंह चौहान व विद्या मंदिर के समस्त आचार्य आचार्या भी उपस्थित रहे कार्यक्रम शांति पाठ के साथ सम्पन्न हुआ ।