◆ निःशुल्क दिया जयेगा गैस कनेक्शन
सिरोही – ( रमेश टेलर) गोल ग्रामपंचायत के मांडवा में मंगलवार को गुजरात गैस लिमिटेड द्वारा घर घर गैस योजना का भूमिपूजन सरपंच इन्दिरा रावल के हाथों हुआ।
इन दौरान सरपंच ने गांव में पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे जाने वाली लाइन का विधिविधान से भूमिपूजन किया। सरपंच इंद्रादेवी ने बताया कि घर घर गैस की महत्वपूर्ण योजना से गांव के लोगो को अपने घरों में पायल लाइन से सीधी घरेलू गैस मिल जाएगी जिस से ग्रामीणों को अपने सिलेंडर के रिफलिंग करवाने की जजंट से छुटकारा मिल जायेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि अपने घर मे कनेक्शन लेने वालों को निशुल्क कनकेशन दिए जाएंगे।
इस मौके पर ग्राम के गणमान्य नागरिक कुलदीप रावल, राहुल रावल, तेजाराम, अमृत लाल माली, अनाराम भील, नैनाराम मेघवाल, निर्मल राठौड़, रूपाराम भील, अशोक माली, सवाराम देवासी, गुजरात गैस कंपनी के कॉन्ट्रेक्टर मौजूद रहे।