भाद्राजून । सुभद्रार्जुन फार्मर प्रोड्योसर कम्पनी लिमिटेड भाद्राजून क्षेत्र के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्थाई मसाला कार्यक्रम के तहत व आहोर स्माल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में जीरा फसल के उचित प्रबंधन सहित जीरे की फसल की अन्य जानकारी के लिए किसान संगोष्ठी का आयोजन मंडोर कृषि अनुसंधान केन्द्र के पूर्व प्रोफेसर डॉ तख्त सिंह राजपुरोहित अध्यक्षता, आहोर स्माल फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरमैन श्री ओटाराम मीणा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
एफपीओ परियोजना अधिकारी जगदीश प्रजापति ने बताया कि इस संगोष्ठी में ग्रामीण क्षेत्र किशनगढ़,मोहिवाडा, भाद्राजून,मुलेवा,तोडमी, बाला , रामा किसान उत्पादक संगठन भवरानी,भाद्राजून के वह आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों ने भाग लिया।
संगोष्ठी को मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए मंडोर कृषि अनुसंधान केन्द्र के पूर्व प्रोफेसर डॉ तख्त सिंह राजपुरोहित ने किसानों को फसल की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उसकी कटाई के बाद उसके भंडारण के साथ ही फसल के उचित प्रबंधन , रोगों से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
उन्होंने इस संगोष्ठी के तहत जीरे फसल की उचित साफ सफाई के बाद ग्रेडिंग व भंडारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
संगोष्ठी में भाद्राजून FPO के CEO झालाराम चौधरी आहोर FPO के डायरेक्टर राकेश परमार,सहायक कृषि अधिकारी मनीष शर्मा कृषि पर्यवेक्षक बृजेश बागड़ी स्काईलोन सीड्स के अशोक सहारण, ,सुरेश कुमावत,भवानी सिंह राठौड़, लुंबाराम चौधरी FPO से महिला कार्यकर्ता लीला देवी बाला,शांति,संगीता भाद्राजून वह कृषक पन्नाराम चौधरी, नवाराम , अचलाराम मुलेवा मालाराम मुलेवा परखाराम,भेराराम घाणा , चोपाराम कोराना पेमाराम धनाराम चूजाराम, राजाराम रामा कुयाराम सोनाराम ,भंवरलाल भाद्राजून, दूदाराम किसनगढ़ ,चेलाराम ,आदाराम ,हराराम दला राम, विक्रमसिंह नरपतसिंह ओटाराम ,मदनराम , रूपाराम चौधरी,सोनाराम,हडमानाराम व जीसकाराम मगलराम टिकमाराम हड़मनाराम तेजाराम धनाराम भीखाराम सैकडो किसान वह महिलाएं उपस्थित थे।
किसानों को जीरे की फसल के प्रबंधन की दी जानकारी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -