◆ जवाई नदी के पुनर्जीवन और किसानों की समस्याओ के समाधान की मांग की
जालोर । (सुरेश गर्ग रोडला)राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने जालोर में चल रहे किसान आंदोलन और जवाई नदी के पुनर्जीवन को लेकर गृह मंत्री को मांग पत्र सौँपकर मामले में कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने बताया कि जवाई बाँध निर्माण से पुर्व जवाई नदी में पानी का बहाव वर्षभर रहता था लेकिन इसके बाद नदी वर्षभर लगभग सूखी रहने लगी, जिससे जालोर एवं आसपास का क्षेत्र अब एक डार्क जोन बन चुका हैँ।
राज्य परिवर्तित बजट 2024-25 के बिन्दुसँख्या 113-1-3 के अनुसार माही के अधिशेष जल से जवाई बाँध के पुनर्भरण की योजना प्रस्तावित की गई है लेकिन इस धोषणा से लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों में जालोर जिले का उल्लेख नही हैं।इस संदर्भ में योजना के लांभान्वितों में जालोर जिले को भी जोडना चाहिए।
मुख्य सचेतक गर्ग ने बताया -जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर बडी संख्या में किसान कई दिनों से जालोर में धरने पर बैंठे है। यदि जवाई पुनर्भरण योजना में जालोर को समुचित लाभ दिया जाकर जवाई नदी को पुनर्जीवित किया जाता है तो इससे विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर, आहोर, जालोर, भीनमाल एवं सांचोर (चितलवाना) के लोग लाभान्वित होंगे एवं क्षेत्र का भू जल स्तर बढने से क्षेत्र का मरूस्थलीकरण भी नियंत्रित होगा।मुख्य सचेतक ने इस संवेदनशील विषय के संदर्भ में जालोर जिले एवं निकटवर्ती क्षेत्र के किसानो की समस्या को ध्यान में रखते हुए समुचित ठोस कार्यवाही के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री से मांग पत्र के माध्यम से आग्रह करते हुए किसानो की समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को इस दिशा में ठोस कार्यवाही हेतू निर्देशित करने की मांग की।