◆ मांगो पर अड़े ग्रामीण, चिकित्सा टीम ने धरना स्थल पर पहुंच कर स्वास्थ्य की जांच
सिरोही — (रमेश टेलर)बरलूट थाने के बाहर मनोरा , भूतगांव व जामोतरा के ग्रामीण चोरियों के खुलासे को लेकर पिछले सोमवार से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए है । ग्रामीणों ने दो दिन तो पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी मांगे करते रहे।

इस दौरान पिछले छः माह में हुई चोरियों का खुलासे नहीं होने को लेकर तीसरे दिन पांच जने आमरण अनशन पर बैठ गए । जिसमें मनोरा के प्रवीण कुमार पुरोहित मनोरा, वराडा के राहुल पुरोहित , दीपाराम पुरोहित कैलाशनगर , मनोरा के नारायणलाल पुरोहित व सुकना कुमारी हिरागर गुरुवार को भी आमरण अनशन पर बैठे रहे । वहीं पूर्व विधायक संयम लोढ़ा भी धरना स्थल पहुंच कर आमरण अनशन पर बैठे लोगो का हालचाल जाना, आमरण अनशनकर्ता की सुकना कुमारी हीरागर की तबियत बिगड़ गई। जहां स्वास्थ्य टीम ने पहुंच कर उसकी जांच की। इस दौरान सिरोही डिप्टी मुकेश चैधरी व थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने धरनार्थियों को समजाइश की पर वे लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे।
◆ शुक्रवार को बरलूट थाना क्षेत्र के लोग बरलूट गांव में पुलिस के खिलाफ शुक्रवार को निकालेगे रैली
बरलूट थाना क्षेत्र में पिछले छः माह से लगातार हो रही चोरियों का राजफाश नहीं होने को लेकर पुलिस के खिलाफ धरनार्थियों द्वारा बरलूट बरलूट गांव में निकाली जाएगी।
अनशनकर्ता प्रवीण पुरोहित ने बताया कि दोपहर 12 बजे धरना स्थल से रवाना होकर बरलूट गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए बरलूट थाने के विरोध में रैली निकाली जाएगी ।
