◆अलग अलग पांच टीमें कर रही है काम – डिप्टी मुकेश चौधरी
सिरोही- रमेश टेलर। बरलूट थाना के जामोतरा , भूतगांव व मनोरा गांव में पिछले छः माह से लगातार हो रही चोरियों की वारदातों को खुलासा नहीं होने के कारण दूसरे दिन मंगलवार को भी धरना जारी रहा।
इस दौरान ग्रामीणों थाने के बाहर जमकर महिलाओं समेत धरनार्थियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। धरने में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा धरने शामिल हुए तब ग्रामीणों का जोश बढ़ गया।
धरने में जामोतरा, भूतगांव, मनोरा समेत इत्यादि गांवों के युवा, बुजुर्ग , महिला समेत कई लोग मौजूद हुए। धरने के दोरान पूर्व विधायक संयम लोढा, पूर्व प्रधान नीतिराज सिंह समेत अलग अलग वक्ताओं सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांवों में अज्ञात चोर बार बार चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम देकर चले जाते है। उसके बावजूद पिछले छः माह से हुई दर्जनों चोरियों हुई है। जिसका राजफाश करने में पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है। इस दोरान पूर्व विधायक संयम लोढा ने डीआईजी को मोबाइल पर बात कर जल्द चोरियो की वारदातों का खुलासा करने की बात बताई।
◆चोर दे रहे है पुलिस को चुनौती ग्रामीणों में खौफ
दरअसल पिछले छः माह से लगातार मनोरा , भूतगांव व जामोतरा में अज्ञात चोर चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे है । लेकिन अभी तक एक भी चोरी का राजफाश नहीं होना पुलिस की नाकामी है । चोर बेखोप हो कर लगातार चोरी की वारदात कर पुलिस को एक चुनौती दे रहे है। दूसरी तरफ ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
◆थाने के बाहर महिलाओं ने की जम कर नारे बाजी
धरने में आसपास के गांवों से महिलाओं ने शामिल हो कर पुलिस के विरुद्ध जमकर नारे बीज कर छाती पीठ का अपना आक्रोश व्यक्त किया।
◆ धरना स्थल पर भोजन की व्यवस्था
बरलूट थाना के बाहर चोरियों के खुलासे को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी है । इस दौरान धरना स्थल पर लोगों के भोजन पानी के लिए व्यवस्था कर रखी है. ग्रामीणों की मांग है जब तक चोरियो का राजफाश नही होता तब तक अनिश्चि धरना जारी रहेगा।
◆ – पांच टीमें काम कर रही है
चोरियों के राजफाश को लेकर अलग अलग तरह पांच टीमें काम कर रह है। चोरियों का जल्द राजफाश करने का प्रयास कर रहे है। साथ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रहे है। मुकेश चौधरी ,डीएसपी सिरोही
