Saturday, January 31, 2026
Homeजनता की बातसिरोही जिले में सिंचाई विभाग की शेष पडी भूमि को ईआरसीपी के...

सिरोही जिले में सिंचाई विभाग की शेष पडी भूमि को ईआरसीपी के नाम किया जा रहा है स्थानांतरित

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ पूर्व विधायक लोढा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

◆ लोढा ने कहां 66 बीघा से अधिक भूमि को ईआरसीपी के नाम किया जा रहा स्थानान्तरित

◆जवाई सिंचाई खंड की 2405 बीघा भूमि का नामांतरण पुन: सिंचाई विभाग के नाम करने की भी रखी मांग

सिरोही – (रमेश टेलर) पूर्व विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र प्रेषित कर सिरोही जिले में सिंचाई विभाग की शेष पड़ी भूमि को इस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट ईआरसीपी के नाम स्थानांतरित न करने और जवाई सिंचाई खंड की 2405 बीघा भूमि का नामांतरण ईआसीपी से वापस सिंचाई विभाग के नाम करने की रखी मांग।
लोढा ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि अधीक्षण अभियंता पाली द्वारा ई.मेल के जरिए ईआरसीपी के उपयोग के लिए सिरोही जिले में सिंचाई विभाग की उपलब्ध भूमि की जानकारी मांगी गई थी जिसके जवाब में अधिशासी अभियंता सिरोही ने अपने पत्र क्रमांक राजस्व-2024.25, 5131 दिनांक 23 जनवरी 2025 के जरिए सिरोही जिले में सिंचाई विभाग की 66 बीघा से अधिक शेष पड़ी भूमि की इस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट ईआरसीपी के उपयोग के लिए
जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं।अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खंड सिरोही ने पिंडवाडा के धनारी के गोलिया में खसरा नंबर 404, 405, 406, 407, 409-1, 414, 415, 416, 417, 418, 419, 420, 421, 422, 423, 424, 425, 426, 427, 428, 429, 430, 431, 432, 433, 434, 435, 445 की कुल 66 बीघा 71 बीसवा भूमि ईआरसीपी के नाम स्थानांतरित नहीं की जाए और यथावत सिंचाई विभाग सिरोही के नाम ही रखी जाए।

लोढा ने पत्र में यह भी बताया कि जवाई सिंचाई खंड की 2405 बीघा भूमि पहले
ही आपने सिंचाई विभाग से हटाकर ईआरसीपी के नाम कर दी हैं। इसमें जवाईबांध के आसपास की 418 बीघा भूमि भी शामिल हैं। इस संधर्भ में निवेदन हैं कि यह भूमि भी वापस जवाई सिंचाई खंड के नाम करें। ईआरसीपी फंड के लिए सुमेरपुर एवं बाली क्षेत्र की भूमि का बेचान नहीं करें।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े