◆शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश
सिरोही (रमेश टेलर)सिरोही की जनता ने विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दिलाकर पंचायतीराज व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को विधानसभा भेजा। जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए शुरू से ही अथक प्रयास कर रहे है। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के अथक प्रयासों से सिरोही केंद्रीय बस स्टैण्ड एवं कार्यशाला के मरम्मत कार्य के लिए 195 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा जारी करवाई एवं शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में सीएम के पूर्व सलाहकार संयम लोढ़ा ने पांच वर्षों में लगातार सिरोही वासियों को बस स्टैंड के मरम्मत के नाम पर गुमराह कर वाहवाही लूटी थी। लेकिन कभी धरातल पर काम नहीं कराया।
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि सरकार बदलते ही सिरोही के जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने सिरोही केंद्रीय बस स्टैण्ड, एवं कार्यशाला के मरम्मत कार्य हेतु निवेदन किया। जिस पर बस स्टैंड की कायाकल्प करने का भरोसा जिले वासियों को दिया था।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि आगामी दिनों में शिवगंज बस स्टैंड के भी मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर इसे सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का प्रयास है कि जिले व विधानसभा में आधारभूत संरचनाओं को आधिकाधिक सुदृढीकरण कराने तथा आगामी बजट में जिले व विधानसभा से कराए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की भी हमने रूपरेखा तय कर प्रयास शुरू कर दिए है।