आहोर । पुलिस थाना नोसरा द्वारा दुष्कर्म के मामले में फरार व वांछित अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र अशोक कुमार जाति प्रजापत उम्र 25 साल निवासी भंवरानी को बालोतरा से गिरफ्तार किया गया। नोसरा थानाप्रभारी गुमानसिंह ने बताया कि श्रवण कुमार द्वारा प्रार्थीया के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती कर नजदीकी बढाकर उसकी इच्छा के विरूद्ध वर्ष 2022 जुलाई माह में दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खीचकर ब्लैकमेल व धमकी देकर सोने की चेन व नगदी ली गई। बाद में दुबारा दुष्कर्म करने का कहने पर प्रार्थीया द्वारा मना करने पर मारपीट की गई। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी से पुछताछ व अग्रिम अनुसंधान जारी है।