Sunday, December 22, 2024
Homeशिक्षानि: शुल्क साइकिल पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

नि: शुल्क साइकिल पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆मॉकरोड़ा विधालय में नि: शुल्क साइकिल वितरण की

◆राज्य सरकार की योजना के तहत हुआ कार्यक्रम आयोजित

सिरोही – (रमेश टेलर)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माकरोड़ा में शनिवार को राज्य सरकार की ओर से नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक राकेश पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष कुपाराम देवासी, महामंत्री विधायक प्रतिनिधि बाबूसिंह पंवार व सरपंच कनी कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तथा अतिथियों द्वारा साइकिल वितरण की गई। वही बता दे कि नवी कक्षा में अध्ययन करने वाली 19 छात्राओ को नि: शुल्क साइकिल का वितरण की गई , नि: शुल्क साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
छात्राओं ने कहा कि स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती थी लेकिन अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए सरकार से मिले उपहार उनकी आगे की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

वही मंडल अध्यक्ष कुपाराम देवासी ने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली छात्राओं के लिए यह योजना एक बड़ा वरदान है इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राए अपने घरों से आसानी से पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है। वही बता दे इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच कनी कुमारी,विधायक प्रतिनिधि ओबसिंह, उपप्राचार्य मनोज कुमार, व्याख्याता जगदीश सुथार, हरिश सोलंकी,कालूराम प्रजापत, शम्भूसिंह सोलंकी, निर्मला कुंवर,महेश दान,बलवंत सिंह, सुंदर सिंह,भगाराम, श्रीपाल सिंह,अरविंद जीनगर सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े