Saturday, January 31, 2026
HomeUncategorizedएसीबी कार्रवाई : - पच्चीस हजार रुपये रुपए लेते हैंड कांस्टेबल रंगे...

एसीबी कार्रवाई : – पच्चीस हजार रुपये रुपए लेते हैंड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सांचौर। एसीबी ने कार्रवाई कर थाने के हेड कांस्टेबल को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक एसीबी ने सांचोर थाने के हेड कांस्टेबल किशनाराम को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


एसीबी को सिरोही निवासी शिकायतकर्ता ने यह सूचना दी थी कि उसके परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमे में मदद करने के एवज में आरोपी किशनाराम 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है और भुगतान न करने पर परिवार को परेशान कर रहा है। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद आरोपी किशनाराम को सांचोर में शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी ने पहले ही 5 हजार रुपये फोन-पे के जरिए ले लिए थे। अतिरिक्त महानिदेशक सीमा श्रीवास्तव के सुपरविजन में मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े