Sunday, December 22, 2024
Homeजिलाविमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविरों का होगा आयोजन

विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविरों का होगा आयोजन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆15 दिसम्बर तक नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में शिविर होंगे आयोजित

जालोर। (एस के गर्ग)सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार घुमन्तु समुदाय के विकास के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे-वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमन्तु जाति पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आवासविहिन व्यक्तियों को निःशुल्क भूमि आवंटन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित भूमि पर आवास निर्माण स्वीकृति, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना यथा-पालनहार, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं में पात्र घुमन्तु समुदाय को जोड़े जाने के लिए 27 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों के कलस्टर एवं नगरीय निकायों में शहरी वार्डों के कलस्टर बनाकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।
◆नगरीय निकायों में शिविर कार्यक्रम का कलेण्डर
जालोर नगर परिषद
———————————————
नगर परिषद जालोर द्वारा 27 नवम्बर को रा.उ.प्रा.वि. मालनाथ की ढाणी में विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर का आयोजन किया गया तथा 28 नवम्बर को लाल पोल के अंदर नगर परिषद के सामुदायिक भवन में तथा 12 दिसम्बर नगर परिषद सभागार जालोर में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे शिविर का आयोजन किया जायेगा।
◆आहोर नगरपालिका
———————
नगर पालिका आहोर में 27 से 29 नवम्बर, 2 से 6 दिसम्बर तथा 9 से 13 दिसम्बर तक नगर परिषद हॉल आहोर में घुमन्तु सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें घुमन्तु समुदाय के वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमन्तु पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आवासविहिन व्यक्तियों को निःशुल्क भूमि आवंटन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित भूमि पर आवास निर्माण स्वीकृत, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना यथा-पालनहार, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं से पात्रतानुसार जोड़ा जायेगा।
◆भीनमाल नगरपालिका
———————–
नगर पालिका भीनमाल में वार्ड नं. 31, 32, 33, 34 व 35 के लिए 2 दिसम्बर को, वार्ड नं. 11, 12, 13, 14 व 15 के लिए 3 दिसम्बर को, वार्ड नं. 1, 2, 3, 4 व 5 के लिए 4 दिसम्बर को, वार्ड नं. 26, 27, 28, 29 व 30 के लिए 5 दिसम्बर को, वार्ड नं. 21, 22, 23, 24 व 25 के लिए 6 दिसम्बर को, वार्ड नं. 6, 7, 8, 9 व 10 के लिए 9 दिसम्बर को, वार्ड नं. 36, 37, 38, 39 व 40 के लिए 10 दिसम्बर को तथा वार्ड नं. 16, 17, 18, 19 व 20 के लिए 11 दिसम्बर को नगर पालिका परिसर भीनमाल में घुमन्तु सहायतार्थ शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
पंचायत समितियों में शिविर आयोजन का ग्राम पंचायतवार कलेण्डर
◆पंचायत समिति आहोर
———————————————————-
आहोर पंचायत समिति क्षेत्र में 2 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र भाद्राजून में भोरड़ा, बांकली, रामा, घाणा, भाद्राजून, नोरवा, निम्बला व चुण्डा, 4 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र नोसरा में आईपुरा, वेडिया, सुगालिया जोधा, शंखवाली, भंवरानी, बाला, बावड़ी व रायथल, 6 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र चरली में चरली, भैंसवाड़ा, काम्बा, अजीतपुरा, गुड़ा बालोतान, दयालपुरा व अगवरी, 10 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र उम्मेदपुर में हरजी, चवरछा, उम्मेदपुर, डोडियाली, थांवला, सेदरिया बालोतान व पावटा, 11 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र चांदराई में चांदराई, बिठुड़ा, पादरली, पांचोटा, कवराड़ा, कंवला, भूति, वलदरा व रोडला, 13 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र गोदन में गोदन, सांकरणा, बादनवाड़ी, देवकी व सामुजा तथा 14 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र देबावास में ऊण, देबावास, देचु व ओडवाड़ा ग्राम पंचायत के घुमन्तु सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा।
◆पंचायत समिति जालोर
———————
जालोर पंचायत समिति क्षेत्र में 28 नवम्बर को अटल सेवा केन्द्र केशवणा में सांफाड़ा, केशवणा, आलासन व तडवा, 29 नवम्बर को अटल सेवा केन्द्र बिशनगढ़ में तीखी, बिशनगढ़ व नरसाणा, 2 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र उम्मेदाबाद में डांगरा, ऐलाना व उम्मेदाबाद, 3 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र माण्डवला में माण्डवला, बालवाड़ा व आंवलोज, 4 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र आकोली में आकोली, बिबलसर व डूडसी, 5 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र बागरा में बागरा, नारणावास, रेवत व भागली सिन्धलान, 6 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र सियाणा में सियाणा, सिवणा व रायपुरिया, 9 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र दीगांव में मेडाउपरला, चांदणा व दीगांव, 10 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र बाकरा रोड़ में बाकरारोड़, चुरा, सांथू व नून, 11 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र बैरठ में मडगांव, बैरठ व बाकरा तथा 13 दिसम्बर को अटल सेवा केन्द्र लेटा में लेटा व सामतीपुरा ग्राम पंचायत के घुमन्तु सहायतार्थ शिविर का आयोजन होगा।
◆पंचायत समिति सायला व नगरपालिका सायला
——————————————–
सायला पंचायत समिति क्षेत्र में 28 नवम्बर को ग्राम पंचायत जीवाणा में सिराणा, तेजा की बेरी, डाबली, सांगाणा, जीवाणा, जालमपुरा व तालियाणा ग्राम पंचायत का शिविर आयोजित होगा वही 3 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सुराणा में सुराणा, दादाल, तिलोड़ा, खेतलावास, देताकलां, मेंगलवा, भूण्डवा व आलवाड़ा, ग्राम पंचायत तथा 5 दिसम्बर को ग्राम पंचायत पांथेड़ी में पांथेड़ी, कोमता, विशाला, उनड़ी, पोषाणा व थलवाड़ ग्राम पंचायत का शिविर आयोजित होगा। 10 दिसम्बर को पंचायत समिति सायला में नगरपालिका सायला (सायला, वीराणा) व धनानी, जोड़ विराणा, वालेरा, बावतरा, चौराऊ, आसाणा, तूरा व रेवतड़ा ग्राम का घमुन्त सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा।
◆पंचायत समिति जसवन्तपुरा
—————————-
जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में 29 नवम्बर को जसवंतपुरा में जसवंतपुरा, गजापुरा व कलापुरा ग्राम पंचायत, 2 दिसम्बर को रामसीन में रामसीन, बूगांव, मुडतरासिली, पुनगकलां, माण्डोली, सिंकवाड़ा व तातोल ग्राम पंचायत, 4 दिसम्बर को डोरडा में चान्दूर, डोरडा, थूर, पावली, सावीधर व गजीपुरा ग्राम पंचायत, 9 दिसम्बर को दांतलावास में दांतलावास, राजपुरा, पूरण, पंसेरी व राजीकावास, 11 दिसम्बर को मोदरा में मोदरा, सेरणा, धानसा व बासडाधनजी तथा 13 दिसम्बर को भरूडी में भरूडी, तवाव, खानपुर, जोडवाड़ा व सोमता में विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहाया शिविर का आयोजन किया जायेगा।
◆पंचायत समिति भीनमाल
———————-
भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्र में 2 दिसम्बर को कोटकास्तां में कोटकास्तां, लेदरमेर व घासेड़ी ग्राम पंचायत, 4 दिसम्बर को भागलभीम में भागलभीम बी, भीनमाल ए व भीनमाल सी ग्राम पंचायत, 9 दिसम्बर को दासपां में दासपां, कोरा, भागलसेफ्टा, सरथला, चकचांदपान, नासोली, बोरटा, खेड़ा बोरटा व भीमपुरा ग्राम पंचायत, 10 दिसम्बर को पुनासा में पुनासा, वियो का गोलिया, दांतीवास, नया दांतीवास, फागोतरा, सारियाणा व वन्नू की ढाणी, 11 दिसम्बर को जुंजाणी में जुंजाणी, निम्बावास, निम्बोड़ा, नोहरा व कीरवाला तथा 13 दिसम्बर को जेरण में जेरण, चक जेरण, अरणु, राह, डाबली राठौड़ान, कावतरा, मीरपुरा, जेतु, वागावास, लुणावास व मिण्डावास में विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े