◆उखडी सड़क दे रही है हादसे को न्यौता
सिरोही- (रमेश टेलर)पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. सिरोही जालोर स्टेट हाइवे पर जावाल बस स्टैंड के पास दो तीन जगह लंबे समय से सीसी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया इस क्षतिग्रस्त सड़क से आए दिन राहगीर व दुपहिया चालक चोटिल होते रहते है। क्षतिग्रस्त सड़क बड़े हादसे को न्योता दे रही है । विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों को मौके पर भेजकर चिन्हित कर मरम्मत करवाई जाएगी।
◆अक्सर गुजरते है मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी
शहर से गुजरने वाले स्टेट हाइवे से अक्सर प्रशासनिक अधिकारी व सत्ताधारी मंत्री गुजरते रहते है। लेकिन उन्हें ये उभरी सड़क नजर नही आई या फिर इसे नजर अंदाज कर छोड़ दी ।
◆मरम्मत के नाम सिर्फ़ खानापूर्ति
सिरोही से जालोर सीमा तक इस सड़क का गत साल पूर्व निर्माण हुआ था । लेकिन उस दौरान जावाल बस चौराहे से लगाकर हरजी तिराहे तक सीसी सड़क का निर्माण नही हुआ था। डामर सड़क पर जगह जगह पर मरम्मत की जाती है। लेकिन यहाँ काफी समय से सीसी सड़क उभरी हुई है ।
इनका कहना….
इस उभरी हुई सड़क पर कई बार राहगीर व बाइक सवार गिरकर चोटिल हुए है । ये लंबे समय से सड़क उभरी हुई है ।
ईश्वर भाई प्रजापत व्यापारी प्रत्यक्षदर्शी
इनका कहना …..
उभरी सड़क पर से दुपहिया चालको का संतुलन बिगड़कर गिर जाते है साथ ही राहगीरों को अचानक ठोकर लग जाते है ।
विमल सुथार व्यापारी प्रत्यक्षदर्शी