◆केराल के ग्रामीण की जीएलआर निर्माण की माँग
◆ रोडला व केराल में पेयजल सप्लाई बाँधित , ग्रामीण पेचका से खारे पानी पीने को मजबूर
आहोर । (सुरेश गर्ग रोडला)पिछले पन्द्रह से बीस दिनों से ग्रामीण क्षैत्र रोडला, केराल व श्यामपुरा की ढाणी में नर्मदा पेयजल सप्लाई बाधित होने से ग्रामीणों को खासी समस्या हो रही है.केराल के ग्रामीणों ने बताया कि नर्मदा नीर की सप्लाई पिछले 15दिनों से अधिक समय तक नहीं होने से केराल के ग्रामीणों को पेयजल संकट गहराया हुआ वही खारे पानी के लिए जीएलआर क्षतिग्रस्त ढाँचा गिराये जाने के बाद पशुओं को भी पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। ऐसे में केराल के ग्रामीण नया जीएलआर निर्माण की माँग करते हुए मवेशियों व पीने के पानी के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से उम्मीद लगा रहे है। वही रोडला के आम चौहटा सहित आसपास के इलाकों में पिछले पन्द्रह दिनों से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी नर्मदा पेयजल सप्लाई बाधित होने से ग्रामीणों में रोष है वही रोडला के ग्रामीण ने अवैध कनेक्शनों पर लगाम लगाने व नर्मदा पेयजल की सप्लाई की सुचारु संचालन की मांग की है। रोडला के ग्रामीणों को नर्मदा के नीर की सप्लाई नही होने से मजबूर गाँव के पेचका से खारा पानी पीने को मजबूर होना पड रहा है।