Saturday, January 31, 2026
Homeजन समस्याजवाई नहर का गेज मेंटेन नही होने से किसान परेशान, बाराबंदी को...

जवाई नहर का गेज मेंटेन नही होने से किसान परेशान, बाराबंदी को रही प्रभावित

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ जवाई नहर की चौथी पाण में गोगरा माईनर 2आरडी24हजार टेल का गेंज मेंटेन नही होने से किसानो की बाराबंदी प्रभावित

आहोर । (सुरेश गर्ग रोडला) जवाई नहर की चौथी पाण के तहत गोगरा माईनर 2आरडी 24हजार का गेंज मेंटेन नहीं होने से टेल के किसानो का रकबा सिंचाई से वंचित रह रहा है टेल के किसान छगनलाल मीणा ने बताया कि इन दिनों जवाई नहर सिंचाई प्रणाली के तहत चौथी पाण चल रही है जिसमें टेल का गेंज मेंटेन नही होने से किसानो की बोई गई फसले सिंचाई से वंचित रह रही है मंहगे दामों में किसानो ने खाद व बीज की खरीदकर इस बार जवाई के पर्याप्त पानी की आवक को देखते हुए फसलों की बुवाई की गई थी लेकिन फसलों की पैदावार के अंतिम समय में चौथी पाण के सिंचाई के पानी की विशेष आवश्यकता होती ताकि फसलों को अच्छी उपज पैदावार मिल सके लेकिन विभागीय अधिकारियो की उदासीनता एवं कम मॉनिटरिंग व देखरेख के अभाव में टेल के किसानो की बाराबंदी प्रभावित हो रही है टेल का गेंज मेंटेन नहीं होने से फसलें को नुकसान हो रहा है। इस मौके टेल के किसान छगनलाल मीणा, गजाराम मीणा, करनाराम कुमावत, नारायण मीणा सहित बडी सख्या में टेल के किसान मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े