सिरोही, 17 सितंबर 2025। सिरोही के जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिरोही विधायक एवं मंत्री श्री ओटाराम देवासी का आगमन हुआ, लेकिन कार्यक्रम से पहले ही कांग्रेस जनों और शहर की जागरूक जनता ने मिलकर उनका घोर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में व्याप्त गंभीर समस्याओं को लेकर मंत्री को लिखित ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की।
जनता ने मांग की कि अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा शीघ्र बहाल की जाए, एक ही बेड पर दो-तीन मरीजों को न सुलाया जाए, मोर्चरी के बाहर जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, तथा मदर मिल्क सेंटर के पास खुले में जमा गंदगी को साफ कर स्थायी व्यवस्था बनाई जाए। इसके साथ ही अस्पताल परिसर और वार्डों में नियमित सफाई, ट्रॉमा सेंटर में 24×7 अनुभवी डॉक्टरों की उपलब्धता, और जनरेटर सिस्टम की तत्परता जैसी कई समस्याएं उठाई गईं।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, डॉक्टर और अन्य स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, ओपीडी का समय पुनः निर्धारित कर 9 AM से 1 PM और 4 PM से 6 PM किया जाए, तथा गंभीर मरीजों को बाहर रेफर करने के बजाय स्थानीय स्तर पर इलाज सुनिश्चित किया जाए।
जनता ने झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की मांग की और कहा कि इसके लिए एक नियमानुसार कमेटी गठित की जाए, जो पूरे जिले में निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करे।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मंत्री ओटाराम देवासी ने ज्ञापन तो ले लिया, लेकिन जनता की बात सुनने को तैयार नहीं हुए। लगभग दो घंटे इंतजार के बाद केवल एक मिनट की औपचारिक बातचीत हुई, जिसमें मंत्री ने अस्पताल में सब कुछ ‘ठीक’ होने की बात कहकर जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया।
इस मौके पर कांग्रेस जनों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते अस्पताल की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो क्षेत्र में उग्र जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विधायक ओटाराम देवासी की होगी।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रवीण जाटोलिया, वसीम खान, तेजाराम वाघेला, गोविंद दादावत, भरत धवल, मुख्तियार खान, चेतन डांगी, सुंदर देवी, रेनू लता व्यास, कांतिलाल खत्री, शैतान मेघवाल, सुधांशु गॉड, धनराज माली, देवराज टांक, राजेंद्र माकरोड़ा, राजेंद्र माली, कादिर, प्रकाश जाटोलिया, हेमराज सुखाड़िया, गणपत चौहान, भरत मेघवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
