वलदरा/आहोर।आहोर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वलदरा का मंगलवार को विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पार्टी परिवार के कार्यकर्ताओं के साथ जर्जर कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की बदहाल स्थिति को देखते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

विधायक ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की आधारशिला है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षित व सुविधाजनक कक्षाओं का माहौल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय में ढांचागत सुधार कार्य शीघ्र प्रारंभ कर छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजयुमो युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पप्पूसिंह दहिया, स्थानीय सरपंच रामसिंह, महिपालसिंह चारण, गौरधनसिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए विद्यालय के शीघ्र सुधार की उम्मीद जताई।
