आहोर। कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर जालोर के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग की है कि आहोर विधानसभा की आहोर, भाद्राजून व जालोर तहसीलों सहित सम्पूर्ण जालोर जिले में लगातार व अत्यधिक बारिश से जालोर जिले में खरीफ की फसले बाजरा, मूंग,ग्वार,तिल, ज्वार और अरण्डी आदि नष्ट हो गई है।
राजस्थान सरकार को तुरन्त क्रॉप कटिंग/ गिरदावरी करवाकर नुकसान का आंकलन करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए और फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम राशि भी देनी चाहिए।
किसान भाइयो ने खड़ाई,बुवाई,खाद,बीज ,दवाइयो आदि पर काफ़ी धन खर्च किया है। कई किसानो ने बार बार बुवाई की है जिस पर हर बार खर्च करने से खर्च अधिक हुआ है । कई किसानों ने बैंको व सेठ साहूकारो से लोन लेकर खेती की है।
राजस्थान सरकार तुरन्त सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा व बीमा क्लेम राशि दे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम सर्वे के लिए किसानों द्वारा बीमा कंपनी को कॉल करने पर कोई प्रतियुतर प्राप्त नहीं हो रहा है तथा 72 घण्टे व्यतित हो जाने के बाद बीमा कम्पनी खराबे सूचना नहीं मिलने का बहाना कर किसानों की फसल बीमा क्लेम राशि देने से इनकार कर देगी, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा ।
किसानों द्वारा फसल खराबे की सूचना राजस्व अधिकारियों को व फसल बीमा कंपनी को दी गई है लेकिन बीमा कंपनी कोई ध्यान नहीं दे रही है ।
अतः राजस्थान सरकार को अनुरोध किया है कि किसानों की खरीफ की फसलों को अत्यधिक बारिश से हुए नुकसान का तुरन्त आंकलन करवाकर मुआवजा व फसल बीमा क्लेम राशि जल्दी देने की मांग की है ।
बारिश से ख़रीफ़ की फ़सले ख़राब हुई , किसानो को मुआवजा व बीमा क्लेम शीघ्र मिले – सवाराम पटेल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
अन्य खबरे
