◆हकीकत मे अभी भी खुले मे शौच जा रहे है कहीं गावों के लोग
कैलाश नगर । केन्द्र सरकार की ओर से गांवो को स्वच्छ व गंदगी मुक्त बनाने के उद्धेश्य से स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत तत्कालीन कैलाश नगर ग्राम पंचायत समेत क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ यानि पूर्णतया खुले में शौच मुक्त भी घोषित किया गया है। लेकिन वास्तविकता इससे काफी परे है। पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त घोषित किए जाने के बाद भी कस्बे समेत क्षेत्र के गांवों में आज भी कई लोग शौचालयों का उपयोग नहीं कर खुले में ही शौच कर स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे है। लेकिन इस ओर जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पंचायत समिति शिवगंज क्षेत्र की कैलाश नगर ग्राम पंचायत समेत क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायते स्वच्छ भारत अभियान के तहत ओडीएफ घोषित होने के बाद भी कई लोग खुले में शौच कर गंदगी फैला रहे है वहीं स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे है। कस्बे समेत क्षेत्र के गांवों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत घरों में सरकारी अनुदान पर शौचालयों का निर्माण होने तथा अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा आमजन को स्वच्छता के प्रति समय-समय पर जागरूक करने के बावजूद वर्तमान में आलम यह है कि प्रतिदिन सुबह व शाम के वक्त यहां कई लोगों को हाथ में पानी का डिब्बा व बोतल लेकर शौच के लिए जाते-आते सहज ही देखा जा सकता है। लेकिन संबंधित ग्राम पंचायतों समेत जिम्मेदारों द्वारा खुले में शौच कर रहे लोगों को ना तो रोकने की जहमत उठाई जा रही है और ना ही उन्हें पाबंद किया जा रहा है। ऐसा नजारा प्रतिदिन गावों में विभिन्न स्थानों तथा क्षेत्र के गांवों में देखा जा सकता है। ओडीएफ घोषित होने तथा प्रत्येक घर में शौचालयों का निर्माण होने के बाद भी कई लोग खुले में शौच कर गंदगी फैला रहे है। लेकिन इन्हें रोकने व टोकने वाला कोई नहीं है।
विभिन्न स्थानों पर लाखों की लागत से आमजन की सुविधा के लिए शौचालय बनाए हुए है लेकिन ये शौचालय पिछले लंबे समय से बंद ही पड़े है। ऐसी ही स्थिति क्षेत्र के आसपास के गांवों में भी बनीं हुई है।
अधिकांश ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लाखों की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय बंद पड़े है तथा धूल फांक रहे है।
इनका कहना –
बोरवेल करवाया है अभी पानी से जोड़ दिया जायेगा ओर आसपास जो गंदगी है वो भी हटा दी जायेगी।
तेजाराम मीना, सरपंच ग्राम कैलाश नगर