Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमसांडेराव में नाकाबन्दी अभियान के दौरान 14 किलो चांदी बरामद

सांडेराव में नाकाबन्दी अभियान के दौरान 14 किलो चांदी बरामद

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जिले में मादक पदार्थ बरामद कर चार आरोपियों को धर दबोचा

तखतगढ़ (पाली)। सांडेराव से गुजरते नेशनल हाई वे पर जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना तखतगढ़, साण्डेराव व गुडा एन्दला की संयुक्त कार्यवाही के नाकाबन्दी अभियान के दौरान 14 किलो चांदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार 10सितबंर व 11सितबंर की रात्रि में सांडेराव थाना प्रभारी भारतसिंह रावत,तखतगढ़ थाना प्रभारी कैलाशदानएवं गुड़ा एंदला थाना प्रभारी सुमेरदान की टीम ने साण्डेराव में संयुक्त नाकाबन्दी व वाहन चैकिंग के दौरान बस में सवार जालोर शहर के सरदार पटेल गांधी चैक वार्ड संख्या 18 निवासी नेमीचंद पुत्र मांगीलाल सोनी के कब्जे से 14 किलो चांदी को धारा 102 सीआरपीसी बरामद की। जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ तस्करो की धडपकड़ हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत 11सितबंर की रात्रि को उदयपुर से जोधपुर आने जाने वाले वाहनों की आकस्मिक सघन चेकिंग हरीओम आश्रम पुलिस थाना देसुरी में नाकाबन्दी करने हेतु बाली एएसपी हर्ष रत्नु के सुपरविजन एवं बाली सीओ राजेश यादव व सुमेरपुर सीओ भुपेन्द्रसिंह के नेतृत्व मे श्री देसूरी थाना प्रभारी रविन्द्रपालसिंह व खिवाड़ा थाना प्रभारी घेवरराम, सादड़ी थाना प्रभारी लक्षमणसिह व डीएसटी टीम के उप निरीक्षक नेमाराम की एक संयुक्त टीम का गठन किया जाकर वाहनों की सघन चैकिंग व नाकाबन्दी करने के निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा अथक प्रयासों से अफीम का दुध डोडा पोस्त, नकदी व चान्दी जब्त की जाकर कुल 04 मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया है।दरअसल, रात्रि मे देसुरी थाना प्रभारी मय जाप्ते ने उदयपुर की तरफ से आ रही निजी सवारी बस आरएस सोढ़ा ट्रेवल्स को रुकवाकर चेक किया तो बस ने बैठे सुनिल पुत्र ओमप्रकाश जाति विश्नोई उम्र 22 साल पेशा मजदूरी निवासी पन्ना फाटक के पास जैसला भोजासर जिला फलौदी व प्रेम प्रकाश पुत्र भोमाराम जाति जाट (गुर्जर) उम्र 21 साल निवासी बायतु चिमनजी पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर के कब्जे से 1.350 किग्रा अफीम का दुध जब्त कर आरोपितांे को गिरफ्तार है। इसी प्रकार, खिवाड़ा थाना प्रभारी घेवर राम के जाप्ते ने उदयपुर की तरफ से आ रही निजी सवारी बस एमआर ट्रेवल्स को रुकवाकर चेक किया तो बस में बैठे हरीश उर्फ हाउराम पुत्र मंगलाराम जाति विश्नोई उम्र 28 साल निवासी हेमनगर जोलीयाली पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर कमिशनरेट व जवेरीलाल उर्फ जवारा राम पुत्र जालाराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी डोली कला पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर के कब्जे से 16.200 किग्रा डोडा पोस्त व .710 किग्रा अफीम जब्त किया। दोनों को गिरफ्ताार किया। इसी प्रकार, देसुरी पुलिस ने उदयपुर की तरफ से आ रही निजी सवारी बस जाखड ट्रेवल्स को रुकवाकर चेक किया तो बस में बैठे माणकचन्द पुत्र दलीचन्द जैन उम्र 44 साल निवासी सोजती गेट जोधपुर के कब्जे से 2,45,000 रू नकद व 04.300 किग्रा चान्दी बिना बिल व बिना कागजात के मिले। धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त किया गया। इसी प्रकार, थाना देसुरी जाप्ते ने उदयपुर की तरफ से आ रही निजी सवारी बस आरएस सोढा ट्रेवल्स को रुकवाकर चेक किया तो बस में बैठे अवतारसिह पुत्र बंशी सिंह राजपुत उम्र 37 साल निवासी नेहरू कॉलोनी बग्गी खाना रातानाडा जोधपुर के कब्जे से 8,31,600 रू नकद बिना कागजात के मिले।ं धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त कर जाँच शुरू की गई।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े