सिरोही-( रमेश टेलर)ओडा बांध स्तिथ विकेश्वर महादेव मंदिर में महंत करणगिरी महाराज के सानिध्य में सोमवार को मंदिर ट्रस्टी एवं भक्तजनों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई प्रस्ताव और निर्णय लिए गए। इसमे केसाराम चौधरी ने बताया कि बैठक में महंत करणगिरी महाराज के चातुर्मास पूर्णाहुति का मेला दिनांक 27 सितंबर 2023 बुधवार को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मेले में महाप्रसादी के लाभार्थी कूपाराम देवाजी प्रजापत निवासी ओड़ा, हवन के लाभार्थी धीरेनकुमार भूरमलजी नागर निवासी बागसीन हाल अहमदाबाद, मंदिर श्रृंगार के लाभार्थी कुइयाराम सदाजी पुरोहित निवासी कैलाशनगर होंगे। बेठक के दौरान कुपाराम,मदनसिंह, दलपतसिंह, मोहनभाई देशप्रेमी, खंगाराराम चौधरी, नाथूराम, अचलसिंह, रणजीतसिंह, नारायण रावल समेत दर्जनों भक्तजन उपस्थित थे।