भाद्राजून। कस्बे के अमर ज्योति स्कूल का छात्र मनीष राजपुरोहित विज्ञान व प्रोधोगिकी विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान संगोश्ठी में जालोर का प्रतिनिधित्व करेगा। निदेशक हनुमान सिह बिठू ने बताया कि विज्ञान व प्रोधोगिकी विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने पर छात्र का चयन राज्य स्तर पर हुआ है । गौरतलब है की भारत सरकार व सयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को बाजरे (श्री अन्न) का अंतराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया हुआ है उसी परिपेक्ष्य में श्री अन्न एक पोस्टिक आहार या भ्रांति आहार विषय पर विज्ञान संगोष्टि का आयोजन हो रहे है। जिसमे राज्य स्तर पर चयन होना गर्व की बात है। छात्र 15 सितम्बर को जयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा । वही उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्रों का चयन रास्ट्रीय स्तर पर होगा।