◆मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर स्थानीय विधायक राजपुरोहित मय टीम द्वारा “हेलमेट अनिवार्य हो” अभियान के तहत् हेलमेट वितरीत कार्यक्रम
आहोर । विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में अस्पताल चौराहे आहोर पर 15 दिसम्बर सुबह 10 बजे राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में हेलमेट अनिवार्य पहने अभियान चलाया जायेगा। विधायक राजपुरोहित ने क्षेत्र में हो रही सड़क वाहन दुर्घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री शर्मा के जन्मदिन पर हेलमेट वितरण का कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने का संदेश देते हुए पहल की है । प्रत्येक दुपहिया वाहन हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनकर ही वाहन चलाए । विधायक का कहना है कि बिना हेलमेट पहने मोटर वाहन से चलाने से दुर्घटना पर बिना हेलमेट की वजह से अधिक जनहानि हो रही है उसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को लेकर विधायक राजपुरोहित व कार्यकर्ताओं को तकरीबन 5000 हेलमेट वितरण करना का लक्ष्य रखा है, इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है।