Saturday, January 31, 2026
Homeदेश विदेशश्रद्धांजलि :-आतंकी हमले के दिवंगत पर्यटकों के लिए रोडला में कैंडल मार्च...

श्रद्धांजलि :-आतंकी हमले के दिवंगत पर्यटकों के लिए रोडला में कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ पहलगाम में पर्यटकों की हत्या पर कार्रवाई हो

रोडला/आहोर ।(सुरेश गर्ग)कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमलें के विरोध में रोडला के मातृशक्ति व आम नागरिकों की ओर से शुक्रवार देर शाम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा हुई।रोडला की मातृशक्ति व आम नागरिकों ने कैंडल जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।इस दौरान सभा में हमले की कडी निन्दा की गई।इस दौरान पुर्व सैनिक मंगलसिंह भाटी ने इसे कायराना हरकत बताया गया।वही मातृशक्ति मंजू देवी कुमावत ने कहां कि आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पुछकर गोली मारी,इससे पुरे हिन्दू समाज में आक्रोश हैं।
वही समाजसेवी सुरेश गर्ग ने बताया कि यह हमला देश की एकता और अखंडता पर हमला हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न केवल निंदनीय, बल्कि मानवता पर एक घातक आघात हैं इस कायरतापुर्ण और अमानवीय कृत्य ने हम सभी को व्यथित किया हैं इस दु:खद घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया हैं उनके प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हुँ।वही आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग की गई। वही पहलगाम में हुए आतंकी हमलें को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस मौके मंगलसिंह भाटी, भंवरपुरी गोस्वामी, उप सरपंच बाबूलाल गर्ग, मांगीलाल देवासी, पेमाराम कुमावत, हरकू कंवर, मंजू देवी, शान्ति देवी, धनाराम मेंघवाल, समाजसेवी सूरेश गर्ग, कालूराम,मनाराम मेंघवाल, गुमानपुरी गोस्वामी,गजेंद्र सिंह भाटी सहित बडी संख्या में मातृशक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े