◆शहर में निकली भगवा यात्रा
सिरोही (रमेश टेलर)अंतराष्ट्रीय राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्टीय बजरंग दल के बैनर तले विराट त्रिशूल दीक्षा व धर्म सभा के साथ ऐतिहासिक विराट शोभायात्रा सिरोही में निकाली गई
जिसमे राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि भविष्य हर युवाओ को महाराणा प्रताप व छत्रपति शिवाजी की आदर्शो पर चलकर हिन्दू बहनो , गोरक्षा,मठ मन्दिर,साधु संतों की रक्षा के लिए आगे आना होगा
राष्ट्रीय बजरंग दल केंद्रीय सँयुक्त महामंत्री इंद्रजीत सिंह राजगुरू ने कहा त्रिशूल हर युवा व बहन व परिवार की सुरक्षा व रक्षा हेतु आज दीक्षा दिलवाई गई जिसमें आत्म सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल का त्रिशूल रक्षा करेगा राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा सेकड़ो बहनो को हिन्दू धर्म मे लाने का कार्य किया राष्ट्रहित व भारत की रक्षा के लिए जब भी भारत सरकार का आहवान होगा यही राष्ट्रीय बजरंग दल कंधे से कंधे मिलाकर राष्ट्र हित में आहुति देने को हर समय लाखो बजरंगी तैयार खड़े है।
राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष राकेश राजगुरु ने कहा कि हम घटेंगे तो मिटेंगे बाग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे हमलों को लेकर आने वाली चुनातियों से भारत मे राष्ट्रीय बजरंग दल हिन्दुओ की रक्षा के लिए सदैव ततपर रहेगा एक बार भारत ने पाकिस्तान को आँख दिखाई तो उसके दो हिस्से हो गए बाग्लादेश के चार टुकड़े करने का समय आया गया अब भारत सहन नही करेगा समाज को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल हजारो युवाओ व बहनो को त्रिशूल दीक्षा देकर सिरोही जिले 1 लाख हिन्दुओ के घर त्रिशूल पहुचाने का कार्य राष्ट्रीय बजरंग दल करेगा
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत,विजय कांत चौहान , राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति,प्रान्त मंत्री पीरा राम चौहान,महेश विश्नोई,प्रकाश माली,मनोहर सिंह,जितेंद्र गोयल,मनिश वाल्मीकि,मनोज सिंघल,विमल सुथार,कैलाश टेलर, जितुराज गर्ग समेत सेकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।