Saturday, January 31, 2026
Homeहलचलमनरेगा मेट संघ की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

मनरेगा मेट संघ की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

मेटों के बकाया भुगतान व मेटों की मजदूरी दर बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा –

आहोर । मेट संघ आहोर व भाद्राजून
की बैठक का गुरुवार को कुमावत धर्मशाला आहोर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेटों के हितों व अधिकारों की जानकारी दी गई। वहीं मनरेगा मेटों के पिछले डेढ़ वर्ष के करीब बकाया भुगतान व मेटों की मजदूरी दर को बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंथन किया गया। वहीं मेटों के मज़दूरी दर को 500रू करने को लेकर संघ द्वारा चर्चा की गई ताकि मेटों को श्रमिकों की हाजरी के लिए रिचार्ज भी स्वयं के खर्च द्वारा वहन किया जाता है वही मजदूरी दर कम होने से मेटों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है उक्त मांगों को लेकर पुर्व में मेट संघ द्वारा ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया।
गुरुवार को कुमावत धर्मशाला में मेट संघ आहोर-भाद्राजून की बैठक संपन्न हुई। बैठक में रमेश कुमार हंस अध्यक्ष मेट संघ आहोर, रूपाराम देवासी ब्लॉक उपाध्यक्ष, मंजू कंवर मेट संघ उपाध्यक्ष, नरपत देवासी ब्लॉक कोषाध्यक्ष, भैराराम प्रजापत ब्लॉक सचिव, भैरूसिंह पादरली,डुगरसिंह , हुकम कंवर, जशोदा कुमारी, विमला कुमारी, सीमा सहित बड़ी संख्या में मेंट संघ के सदस्य मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े