Saturday, January 31, 2026
Homeजनता की बातपुनासा गांव मे स्थाई पुलिस चौकी हेतु भाजपा नेता रमेश सोनी ने...

पुनासा गांव मे स्थाई पुलिस चौकी हेतु भाजपा नेता रमेश सोनी ने जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक को भेजा पत्र

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ मुख्य सचेतक ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री से की मांग

भीनमाल । थाना क्षेत्र के पुनासा गांव मे स्थाई पुलिस चौकी की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा काफी समय से उठ रही हैं, क्षेत्र काफी समय से अवांछित गतिविधियों मे चर्चित रहा हैं, पूरा क्षेत्र तस्करी का गढ़ भी हैं।
पूर्व मे काफी वारदातें हो चुकी हैं, पुनासा से भीनमाल थाना की दूरी 25 किलोमीटर हैं इस कारण पुलिस को भीनमाल से वहां तक पहुंचने मे एक घण्टा लग जाता हैं, पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व मे अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित कर समस्या का समाधान करने की कोशिश की गई परन्तु स्टाफ की कमी, वाहन की कमी के कारण कोई विशेष समाधान नहीं हो सका।
क्षेत्र के लोगों की मांग हैं कि, सरकार स्थाई पुलिस चौकी पुनासा मे स्थापित करें और नवीन चौकी भवन का निर्माण हो जिससे कम से कम दस का स्टाफ मिलेगा तथा एस आई स्तर के अधिकारी भी होंगे, गस्त हेतु दो वाहन भी स्थाई तौर पर मिलेंगे जिससे क्षेत्र मे शांति का माहौल होगा एवं अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण मांग को स्थानीय भाजपा नेता रमेश सोनी पुनासा ने पत्र के माध्यम से राजस्थान विधानसभा मे मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को पिछले दिनों अवगत करवाया था, इस पर गर्ग ने मांग को उचित समझते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिखकर तुरंत स्वीकृति की मांग की।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े