Friday, December 5, 2025
Homeजिलाजिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही – (रमेश टेलर) जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को डीओआईटी सभागार में गांव चलो अभियान, शहर चलो अभियान एवं सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।
जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर चलो अभियान-2025 (सेवा पखवाडा) का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को समस्त सेवाएं उपलब्ध करवाने तथा उनसे सम्बन्धित अन्य प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर नागरिकों को राहत प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक समस्त नगरीय निकाय द्वारा संचालित किया जाएगा। सेवा पखवाडा में चिन्हित समस्याओं, लंबित प्रकरणों, राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत प्राप्त आवेदन एवं सेवा पखवाडा में प्राप्त आवेदनों, प्रार्थना पत्रों, सुझावों का तत्परता से समाधान व निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान प्रमुख रूप से शहर की वृहद स्तर पर साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी, सीसी/डामर सडक मरम्मत व पेच वर्क के कार्य, सार्वजनिक स्थलों का रख रखाव एवं सौंदर्यीकरण, आवारा पशुओं को पकडने की कार्यवाही, लीज होल्ड से फ्री पट्टे जारी करने, विभिन्न राजकीय विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी की जाएगी साथ ही राज्य सरकार/जिला प्रशासन/जनप्रतिनिधियों नगरीय निकायों द्वारा निर्धारित अन्य कार्य किये जाएंगे। इसके संबंध में उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी प्रभारी होंगे।
वहीं 18 सितम्बर से गांव चलो अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को प्रत्येक दिवस 02 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक रहेगा। व्यवस्था के समन्वय का कार्य विकास अधिकारी अथवा उनके द्वारा मनोनीत अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि शिविरों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का उपलब्ध प्रचार माध्यमों यथा सोशल मीडिया, इलैक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया आदि से पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जावे। साथ ही शिविरों की पर्ण जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि गांव चलो अभियान के तहत विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कार्य किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न योजनाओं के आवेदन एवं स्वीकृतियां, स्वास्थ्य शिविर लंबित यूडीआईडी कार्ड वितरण, पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, विभिन्न कार्यक्रमों के तहत स्वीकृत राशियों के द्वारा स्कूलों इत्यादि की मरम्मत की स्वीकृतियां एवं कार्य, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों के लिए आवेदन स्वीकृति व वितरण, दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत 10000 और गांव में बीपीएल परिवारों का सर्वे, लंबित फॉर्मर रजिस्ट्री को पूर्ण करवाना, कैंप में आये किसानों को किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाया जाकर किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, आपसी सहमति से विभाजन, लंबित नोटिसांं की तामीली, रास्ते खोलना, नामांतरणकरण, आय व जाति प्रमाण पत्र बनाना एवं वितरित करना, बिजली तारों एवं खंभो इत्यादी में सुधार आदि कार्य सम्मिलित है।
जिला कलेक्टर चौधरी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े