बैठक रखकर पोस्टर का किया विमोचन
तखतगढ़ पाली। 25नवबंर को होने वाले सुमेरपुर विधानसभा चुनाव में षत प्रतिषत मतदान करने की तखतगढ़ व्यापार व उधोग मंडल ने अनूठी पहल की है। रविवार को कस्बे के चैराहा स्थित हनुमान मंदिर में अध्यक्ष विनोद सुथार की अध्यक्षता में एक बैठक रखकर पोस्टर का विमोचन किया। प्रषासन के साथ कदम से कदम मिलाने में मंडल के पदाधिकारियों की हिस्सेदारी से मतदाताओं में भी खुषी की लहर है। मंडल षीघ्र ही नगर के चैराहे एवं तिराहों पर होंडिंग लगवाने की कार्ययोजना प्रस्तावित है। बैठक में सदस्या षुल्क जमा करवाने एवं पूर्व में पालिका में स्प्रीड बे्रकर बनवाने की जानकारी लेने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष चम्पालाल कुमावत, सचिव मदनसिंह,उपाध्यक्ष दलपतसिंह वाघेला,अजीत व्यास,धानाराम घांची, कोषाध्यक्ष नारायण लाल बडवाल,सह सचिव भुपेन्द्र जोशी, सह कोषाध्यक्ष किरण कुमार सुथार, महामन्त्री रामसिंह कांबावत, प्रचारमंत्री कानाराम प्रजापत, सगंठनमंत्री पारसमल सुथार, रगेश पी सोलंकी, प्रवक्ता भोमाराम मीणा, मीडिया प्रभारी बरकत अली, सलाहकार समिति अमीचन्द सोनी, फुलचन्द लखारा, खेताराम माली,
शान्तिलाल मिस्त्री, किसनाराम सुथार, जवानाराम देवासी,रूपाराम प्रजापत,
कार्यकारिणी सदस्य सुरेश (सुखराज) माली, पंकज परिहार,रमेश प्रजापत, किशनसिंह, सालुडाराम देवासी, लुम्बाराम सैन, राजु सोनी आदि मौजूद रहे।
सुमेरपुर विधानसभा शत – प्रतिशत मतदान को लेकर तखतगढ़ व्यापार व उधोग मंडल की अनूठी पहल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -