◆नगरपालिका से नगरवासियों ने ज्ञापन दे कर की थी मांग
◆यातायात में कुछ हद तक मिलेगी राहत
सिरोही – (रमेश टेलर)जावाल के मुख्य बस स्टैंड चौराहे से पोसालिया तक सड़क का नवीनीकरण हो रहा जिस के तहत जावाल बस स्टैंड के पास गोल, पोसालिया जाने वाली सड़क पर बरसाती पानी निकासी के लिए बने पुराने नाले को तोड़ कर नया नाला बनाया जा रहा है। जिसके पास ही वर्षो पुरानी जर्जर हालत में खड़े मूत्रालय को हटाने की मांग नगरवासियों ने सोमवारा को ज्ञापन दे कर सम्बंधित अधिकारियों से मांग की थी, जिस पर बुधवार को जेसीबी मशीन से मूत्रालय को हटवाया गया।
मुख्य बस स्टैंड से मूत्रालय हटने से अब वहां ट्रॉफीक जाम की समस्या से कुछ हद तक राहत मिल सकती है तो वही नाले की सफाई करने में सुविधा होगी।