Saturday, January 31, 2026
Homeखेल कूदखेलकूद से मानसिक विकास के साथ शारिरिक विकास भी होता हैं -...

खेलकूद से मानसिक विकास के साथ शारिरिक विकास भी होता हैं – जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆जावाल के पीएमश्री खेल मैदान में 16वी सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

सिरोही – (रमेश टेलर)जावाल के पीएमश्री राजकीय विधालय के खेल मैदान में बुधवार को सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।

समापन समारोह के मुख्यातिथि जिलाकलेक्टर अल्पा चौधरी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि विद्यर्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि मानसिक विकास के साथ शारिरिक विकास भी होता हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्षता गणपत लाल ओझा वरिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रकाश भाई अग्रवाल,उत्तम सुथार, शैतानसिंह, कालूराम घांसी, मोतीलाल समेत भामाशाह रहे।

समापन समारोह में बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिस पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भामाशाहों ने दिल खोल कर सहयोग किया, जिसमे बालिकाओं के रहने खाने पीने के साथ जलपान व पारितोषिक की सुंदर व्यवस्था की जिस पर विधायल परिवार ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त कर उनका फूलमाला व साफा पहनाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम के दोरानं नगरजनो ने जिलाकलेक्टर चौधरी को जावाल की समस्याओं को ले कर ज्ञापन दिये

◆तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रही टीम
सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता में कब्बडी में पाली व जालोर , खो खो में जालोर व पाली, वॉलीबॉल में पाली व जालोर, बैडमिंटन सिंगल में जालोर व सिरोही , बेड मिन्टन डबल में जालोर व पाली , धीमी साइकल दौड में जालोर व पाली, तेज साइकल दौड़ पाली व सिरोही, समेत कई खेलो में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे ।

विजेताओ को जिलाकलेक्टर ने अपने हाथों से टॉफी दे कर समानित किया साथी ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक दिया। इस दोरान शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ काफी संख्या में जावाल के प्रभुत्वजन उपस्थित रहें।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े