◆ शिविर के पहले दिन 311 किसानों की आईडी बनी
आहोर । (सुरेश गर्ग रोडला) उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोडला के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र में फार्मर रजिस्ट्री शिविर के प्रथम दिन गुरूवार को शिविर में पंजीकरण को लेकर किसानों में उत्साह दिखाई देखा गया।

शिविर का शुभारम्भ प्रशासक हुकमसिंह राठौड़, रोडला पटवारी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, पटवारी महिपाल सिंह जोधा, कृषि पर्यवेक्षक इन्द्रसिंह,ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चौधरी, कनिष्ठ लिपिक गणेशाराम कुमावत,भंवरपुरी गोस्वामी, हरीश माधव, बाबुलाल गर्ग,लादुराम मेंघवाल, चम्पालाल सहित शिविर से जुडे कार्मिक व ग्रामीण मौजूद रहे। वही रोडला पटवारी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में पहले दिन 311किसानों की फार्मर आईडी बनी। फार्मर रजिस्ट्री शिविर के दौरान पहले दिन ग्राम पंचायत रोडला के ग्राम रोडला, गुडाइन्द्रपुरा, केराल के 311किसानो की आईडी बनी। वही शिविर में किसानो में उत्साह रहा।वही शिविर के दौरान किसान को जागरूकता के माध्यम से अधिकाधिक शिविर में पंजीकरण करवाने को लेकर जागरूक किया गया।वही शिविर के दौरान किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी दी गई। जिससे पाकर किसानों ने खुशी व्यक्त की। इस मौके शिविर में गणपत मीणा, भंवरलाल मीणा, मुकेश प्रजापत, विक्रमसिंह, खीमाराम मेंघवाल, आशाराम, कालुराम सरगरा ने किसानो को जागरूक करते हुए अधिकाधिक शिविर में लाभान्वित होने की बात कही।
