सिरोही – (रमेश टेलर)जावाल नगर पालिका को राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर फिर ग्राम पंचायत बना दीया।
जैसे ही राज्य सरकार द्वारा जावाल को फिर से ग्राम पंचायत बनाने की जानकारी आम लीगो को मिलने पर कई लोगो को खुशी हुई तो वही कई लोगो को निराशा हुई।
जावाल अब फिर दूसरी बार नगर पालिका से ग्राम पंचायत बनाई गई । जानकारी के मुताबिक जनवरी 2020 में सरपंच चुनाव हुए थे, उसके बाद अगस्त 2020 में पहली बार जावाल ग्राम पंचायत से तत्कालीन राज्य सरकार ने आदेश जारी जावाल को चतुर श्रेणी नगर पालिका बनाई थी। उस दौरान करीब तीन माह बाद नगर पालिका को फिर निरस्त कर फिर ग्राम पंचायत बना दी। तो फिर से अप्रेल 2021 में ग्राम पंचायत से नगर पालिका बनी । जो मार्च 2025 में एक बार फिर ग्राम पंचायत बनाई ।
◆ नगरपालिका व ग्राम पंचायत के चलते जावाल रहा हमेशा सुर्खियों में
जावाल ग्राम पंचायत से नगरपालिका में तबदील होने पर फर्जी पट्टे को लेकर काफी विवाद हुआ, फिर नगर पालिका बनने के बाद पंचायत के रिकॉर्ड को लेकर ताले पर तीन ताले लगे थे तो वही उस दरमियान तत्कालीन चेयरमैन पर एसीबी की कार्रवाई हुई थी वही नगरपालिका रहते नगरपालिका में भारी मात्रा में अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर पट्टे बने
◆भावी चेयरमैनो के सपने रह गए धरे
जावाल नगरपालिका में आने वाले चुनावों में चेयरमैन के ख्वाब देखने वाले के ख्बाब अधूरे रह गये हैं।
जावाल नगरपालिका को फिर से ग्राम पंचायत बनाये जाने पर स्थानीय लोग अलग अलग कयास लगा रहे हैं। किसी ने बताया कि नगरपालिका होने से जावाल का काफी विकास हुआ था जिसमे नगर की सफाई, स्ट्रीट लाइट, गार्डन, फायर फाइट, सीएससी हॉस्पिटल का निर्माण होना, सीसी रोड बने और आगे भी विकास होता तो किसी ने फिर से ग्राम पंचायत बनाने का स्वागत कर राज्य सरकार का एक अच्छा कदम बताया।
जावाल नगरपालिका का दर्जा खत्म, फिर जावाल बनी ग्राम पंचायत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
