◆वाहनो के कांच पर लगी काली फ़िल्म उतरवा कर काटे चालान
सिरोही (रमेश टेलर)बरलूट थाना क्षेत्र में सिरोही डिप्टी मुकेश चौधरी के नेत्रव्य में जांच अभियान के तहत अलग अलग जगह पर बरलूट पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट व शीशों पर काली फ़िल्म लगे वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इससे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि गुरुवार को बरलूट थाना क्षेत्र में घुम रहे बिना नम्बर प्लेट व काले शीशे लगे वाहनों को रोक कर काली फ़िल्म हटवा कर चालान थमाये तो वही बिना नम्बर प्लेट के वाहन चालको के चालान थमाये उन्होंने बताया कि कुल 30 चालान काटे साथ ही यातायात नियमो की पालना करने की हिदायत दी, इस दोरान बरलूट थाना के पुलिस कांस्टेबल साथ रहे।
